Header advertisement

जामिया और एमसीडी का वेक्टर जनित रोगों पर जागरूकता व्याख्यान

जामिया और एमसीडी का वेक्टर जनित रोगों पर जागरूकता व्याख्यान

नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने 29 जून 2022 को विश्वविद्यालय के एफटीके-सीआईटी सम्मेलन हॉल में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सहयोग से वेक्टर जनित रोगों पर जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया। व्याख्यान का उद्देश्य मलेरिया, चिकनगुनिया और डेंगू जैसी घातक वेक्टर जनित बीमारियों के कारणों के बारे में जागरूकता पैदा करना और मच्छरों के सतत प्रजनन को देखते हुए उनसे बचाव के लिए एहतियाती उपाय करना था। व्याख्यान में विश्वविद्यालय के अधिकारी, स्थानीय एमसीडी पार्षद के प्रतिनिधि और विभिन्न आरडब्ल्यूए के सदस्यों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम का आयोजन जामिया के रजिस्ट्रार प्रो. नाज़िम हुसैन जाफ़री के मार्गदर्शन और निर्देशन में विश्वविद्यालय की सेनिटेशन इकाई द्वारा किया गया था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जामिया के नोडल अधिकारी प्रोफेसर तौकीर अहमद ने की। सेनिटेशन इंस्पेक्टर डॉ. अय्यूब खान ने सम्मानित पैनल को सैप्लिंग और गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
एमसीडी के डॉ. एल.आर. वर्मा, उप स्वास्थ्य अधिकारी एपीडेमिओलोजिस्ट, डॉ. कनिका सिंह ने दर्शकों को संबोधित किया और मानसून के मौसम में वेक्टर जनित रोगों के प्रसार को रोकने के लिए विभिन्न उपायों का प्रदर्शन किया।
परिसर को रोग मुक्त रखने के लिए ठोस उपाय करने की दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *