Header advertisement

जामिया द्वारा श्रम विहार स्लम क्लस्टर में साक्षरता जागरूकता रैली आयोजित

जामिया द्वारा श्रम विहार स्लम क्लस्टर में साक्षरता जागरूकता रैली आयोजित

नई दिल्ली। प्रौढ़ एवं सतत शिक्षा विस्तार विभाग (डीएसीईई), जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने 8 सितंबर को मनाये जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में सप्ताह भर चलने वाले समारोह को जारी रखते हुए, शनिवार 10 सितंबर 2022 को ओखला में श्रम विहार स्लम क्लस्टर में साक्षरता जागरूकता रैली निकाली।
डीएसीईई की अध्यक्ष प्रो शिखा कपूर के मार्गदर्शन में विभाग के दो एसोसिएट प्रोफेसर डॉ नसरा शबनम, डॉ समीर बाबू, तथा एक सहायक प्रोफेसर डॉ अनवारा हाशमी तथा छात्र समन्वयक सुश्री कुदसिया मेहविश और श्री दानिश मलिक के साथ एक व्यापक अभियान चलाया गया।
प्रो. शिखा कपूर, विभागाध्यक्ष, डीएसीईई के अनुसार, जन साक्षरता के लिए, पूरे भारत के शहरों में मलिन बस्तियों जैसी अमानवीय परिस्थितियों में रहने वाली निरक्षर आबादी को वास्तव में जमीनी स्तर पर शिक्षित करने के निरंतर प्रयास किए जाने चाहिए।
एमए डेवलपमेंट एक्सटेंशन सेमेस्टर I और III के छात्रों के उत्साही समूह ने अपने विभाग के प्रोफेसरों के साथ क्लस्टर में 2 घंटे की रैली निकाली। जामिया के समूह ने अपने हाथों से बनाई, रंगीन तख्तियों के साथ सुर में सुर मिलाकर, जनसाधारण के लिए साक्षरता और जीवन में साक्षरता के महत्व पर आकर्षक नारे लगाए। जल्द ही श्रम विहार के निवासी युवा और बूढ़े दोनों जामिया समूह के साथ उत्साह के साथ नारे लगाते हुए रैली में शामिल हो गए और पूरा क्लस्टर उत्साह से गुलजार हो गया। साक्षरता रैली के दूसरे दौर का नेतृत्व श्रम विहार के बच्चों के उत्साही समूह ने किया, जिन्होंने अपने माता-पिता और बड़ों को साक्षर बनाने का संकल्प लिया।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *