Header advertisement

जामिया में ‘डिकोडिंग क्विजिंग’ पर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन

जामिया में ‘डिकोडिंग क्विजिंग’ पर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन

नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया के ऑफिसियल क्विज़ क्लब क्विज़ेंटो ने 3 सितंबर 2022 को विश्वविद्यालय के नवोदित क्विज़र्स के लिए एक ऑनलाइन ‘डिकोडिंग क्विज़िंग’ कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला का संचालन अमेरिकन एक्सप्रेस के प्रबंधक और जामिया के पूर्व छात्र समीर आलम द्वारा किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य नवोदित क्विज़र्स को विशिष्ट क्विज़ को क्रैक करने और अधिक आकर्षक क्विज़ बनाने के लिए प्रशिक्षित करना था।
कार्यशाला की शुरुआत क्विज मास्टर समीर आलम के परिचय के साथ हुई और उसके बाद एक आधिकारिक संगठन के रूप में क्विजेंटो का संक्षिप्त परिचय दिया गया।
समीर आलम ने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में क्विज के महत्व पर जोर दिया। इसके अलावा, उन्होंने विभिन्न तरीकों के बारे में विस्तार से बात की, जिनका उपयोग एक क्विज प्रश्न का उत्तर ढूंढने में किया जा सकता है। इनमें क्विज में एब्रिविएशन्स पर ध्यान देना, विकल्प सूची, वर्डप्ले, टाइमलाइन और एम्प; क्विजमास्टर के इन्ट्रेस्ट शामिल थे। एक अच्छी क्विज कैसे बनाई जाए, इस पर चर्चा की गई।
कुछ लोकप्रिय क्विज प्रतियोगिताओं के नाम भी प्रतिभागियों के साथ साझा किए गए ताकि उन्हें उनके लिए उपलब्ध अवसरों से अवगत कराया जा सके। प्रतिभागियों की शंकाओं और प्रश्नों के समाधान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *