Header advertisement

जामिया स्थापना दिवस समारोह: जामिया के स्कूलों में गांधी और नेहरू ट्रॉफी का आयोजन

जामिया स्थापना दिवस समारोह: जामिया के स्कूलों में गांधी और नेहरू ट्रॉफी का आयोजन

नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) के 102वें स्थापना दिवस के अवसर पर जामिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल और जामिया मिडिल स्कूल ने क्रमशः गांधी ट्रॉफी इंटर स्कूल प्रतियोगिता और नेहरू ट्रॉफी इंटर स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन किया।

गांधी ट्रॉफी:

गांधी ट्राफी अंतर विद्यालय प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम 29 अक्टूबर 2022 की शाम स्कूल के मल्टीपर्पस हॉल में आयोजित किया गया। जामिया की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों और शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. नाहीद जहूर (अध्यक्ष, आईएएसई) का स्वागत स्कूल के प्राचार्य प्रो. जसीम अहमद ने किया। प्रो. नाहीद जहूर, स्कूल के पूर्व छात्रों में से एक हैं, उन्होंने स्कूल के दिनों के अपने समृद्ध अनुभव साझा किए और छात्रों को जामिया के लोकाचार और संस्कृति के बारे में याद दिलाया। इसके बाद मुशीर फातिमा नर्सरी स्कूल के नन्हे-मुन्नों द्वारा शानदार और सुंदर प्रदर्शन किया गया, जिसे दर्शकों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया।
अपने संबोधन में प्रो. जसीम अहमद ने सभी शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों को जामिया के प्रमुख उद्देश्यों के बारे में याद दिलाया जिसके लिए इसे स्थापित किया गया था और उस दिशा में काम करने का संकल्प लेने की सलाह दी।
ग़ज़ल सराय, बैत-बाज़ी और एड-मैड-वर्ल्ड, जो तीन प्रमुख कार्यक्रम हुए, वे सभी समान रूप से सफल और मनोरंजक रहा। तीनों स्पर्धाओं कई स्कूलों ने भाग लिया और सबसे अधिक जीत हासिल करने वाले एंग्लो अरबी सीनियर सेकेंडरी को गांधी ट्रॉफी का विजेता घोषित किया गया।

नेहरू ट्रॉफी:

जामिया मिडिल स्कूल, जामिया ने 31 अक्टूबर, 2022 को जामिया सीनियर सेकेंडरी के मल्टीपर्पस हॉल में नेहरू ट्रॉफी इंटर-स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह फैंसी ड्रेस, एक्शन सॉन्ग, हस्य कविता और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रमों के साथ एक रंगीन अंतर-विद्यालय प्रतियोगिता थी। फैंसी ड्रेस का विषय डेली नीड्स था जबकि पोस्टर मेकिंग के लिए यह सस्टेनेबल एनवायरनमेंट था।
जामिया मिडिल स्कूल या जिसे मूल रूप से मदरसा-ए-इब्तेदाई के नाम से जाना जाता था, ने भी स्कूल के छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत जेएमआई के संस्थापकों पर आधारित एक रोल प्ले के माध्यम से अतीत को खूबसूरती से प्रदर्शित किया।


विशिष्ट अतिथि प्रो ग़ज़नफ़र जैदी, पूर्व प्रोफेसर, ललित कला विभाग;  जामिया के प्रो. जी.सी. पंत, संस्कृत विभाग, जामिया और प्रो. नाहीद जहूर, एचओडी, आईएएसई विभाग, जेएमआई; कोलकाता से आए विशेष अतिथि मोहम्मद शमीम, कार्यक्रम का हिस्सा थे। वह 1964 बैच के जामिया मिडिल स्कूल के पूर्व छात्र हैं।
कार्यक्रम में दिल्ली के विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया। सैयद आबिद हुसैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने रनिंग नेहरू ट्रॉफी जीती। प्रत्येक कार्यक्रम के लिए दो जज थे और वे जामिया के विभिन्न विभागों से थे।
इस अवसर पर जामिया के गणमान्य अतिथियों ने भी शिरकत की। उन्होंने इतना सुंदर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए छात्रों के साथ-साथ जेएमएस के शिक्षकों की भी प्रशंसा की। समारोह का समापन मिडिल स्कूल  के मुख्याध्यापक इकबाल अहमद खान द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *