Header advertisement

जामिया ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत किया वॉकैथन-मैराथन का आयोजन

जामिया ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत किया वॉकैथन-मैराथन का आयोजन

नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया द्वारा 31 अक्टूबर से 6 नवंबर, 2022 तक मनाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह (वीएडब्ल्यू) के तहत गेम्स एंड स्पोर्ट्स कार्यालय, जामिया ने निदेशक प्रो. वसीम अहमद खान के नेतृत्व में एक वॉकैथन- मैराथन का आयोजन किया। वीएडब्ल्यू के बारे में संदेश देने के लिए हाथों में बैनर लेकर, एनएसएस वोलेंटीयर्स सहित स्कूली छात्रों, विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों, शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने इसमें भाग लिया।
जामिया के रजिस्ट्रार प्रो. नाज़िम हुसैन जाफ़री ने जामिया स्कूल परिसर में वॉकैथन-मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना किया, जो विश्वविद्यालय के एम.ए.के. पटौदी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में समाप्त हुआ, जहाँ जामिया की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर और प्रो. एजाज मसीह, मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ), जामिया ने प्रतिभागियों हौसला अफ़ज़ाई की।
कुलपति ने छात्रों को अपने संबोधन में कहा कि सभी को सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि इसकी शुरुआत स्वयं से होती है। मुझे आशा है कि हमारे छात्र जीवन की कठोरता का सामना करने और ईमानदारी के साथ अपना जीवन व्यतीत करने के लिए पर्याप्त रूप से मजबूत बनेंगे।
प्रो. एजाज मसीह, सीवीओ, जामिया ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के उद्देश्य और सार्वजनिक जीवन में सत्यनिष्ठा के महत्व के बारे में विस्तार से बताया।
दंत चिकित्सा संकाय के डीन, और खेल समिति, जामिया के अध्यक्ष प्रो. संजय सिंह, ने प्रतिभागियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। इस वर्ष के सतर्कता जागरूकता सप्ताह का विषय भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत  है।
गेम्स एंड स्पोर्ट्स, जामिया के उप-निदेशक, प्रो. वकार ए. सिद्दीकी और उनकी टीम ने अथक परिश्रम से इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किया। प्रो. वसीम अहमद खान, निदेशक, गेम्स एंड स्पोर्ट्स, जामिया द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *