यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल, यूके के प्रतिनिधिमंडल ने किया एकेडेमिक कोलाब्रेशन के लिए जामिया का दौरा

नई दिल्ली। यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल, यूके के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार, 17 नवंबर 2022 को जामिया मिल्लिया इस्लामिया के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का दौरा किया, ताकि दोनों संस्थानों के बीच एकेडेमिक और रिसर्च सहयोग की संभावनाएं तलाशी जा सकें। फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, जेएमआई की डीन, प्रो. मिनी शाजी थॉमस, ने यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल, यूके की इंजीनियरिंग फैकल्टी के डीन प्रो. इयान बॉन्ड, के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया।
प्रो. थॉमस ने प्रतिनिधियों को विश्वविद्यालय के रिसर्च प्रोफाइल के बारे में विस्तार से बताया, इसके बाद यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल, यूके के रिसर्च हाइलाइट्स पर पर चर्चा की गई।
बातचीत का मुख्य उद्देश्य उन क्षेत्रों की पहचान करना था। जिनमें दोनों विश्वविद्यालय एक दूसरे के साथ अनुसंधान सहयोग कर सकते हैं, यह कॉमन एरिया – अर्थक्वेक इंजीनियरिंग, मेटेरियल्स, सस्टेनेबिलिटी एंड एनवायरनमेंट, कम्युनिकेशंस आदि हैं।
प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य प्रोफेसर चार्ल फॉल, फैकल्टी इंटरनेशनल डायरेक्टर, फैकल्टी ऑफ़ साइंस, यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल, यूके, ने पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित “मेटेरियल्स केमिस्ट्री अगेंस्ट क्लाइमेट चेंज-यूजिंग केमिस्ट्री फॉर गुड!” पर एक व्याख्यान दिया। फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, जामिया में इस टॉक में बड़ी संख्या में स्कॉलर्स, छात्र और जामिया के विभिन्न विभागों के फैकल्टी प्रमुख शामिल हुए।
प्रोफेसर चार्ल फॉल का व्याख्यान मेटेरियल्स केमिस्ट्री पर उनके शोध पर केंद्रित था। इन मेटेरियल्स के पर्यावरण विज्ञान से लेकर विविध क्षेत्रों में अनुप्रयोग हैं जहाँ इसका उपयोग CO2 कैप्चर और जलवायु परिवर्तन के विरुद्ध मदद के लिए किया जा सकता है, इसका उपयोग लिथियम-आयन बैटरी को बदलने और एफ्फलुएंट ट्रीटमेंट में किया जा सकता है।
उन्होंने हैनसेन सोलुबिलिटी पैरामीटर्स के बारे में विस्तार से बताया और बताया कि कैसे वह और उनकी टीम एक टूलकिट का उपयोग करते हैं जो विशेष प्रतिक्रियाओं के लिए मापदंडों की गणना कर सकती है। प्रो. फॉल ने अपनी टीम द्वारा आगे उठाए जाने वाले  कदमों बारे में बात करते हुए अपना व्याख्यान समाप्त किया।
व्याख्यान के बाद एक गहन प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया गया। इससे पहले जामिया के पर्यावरण विज्ञान विभाग के इंचार्ज प्रो. सिराजुद्दीन अहमद ने स्वागत भाषण दिया और सम्मानित वक्ता प्रो. चार्ल फॉल का परिचय कराया। पर्यावरण विज्ञान विभाग की छात्रा शाज़िआ शिफ़ा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here