नई दिल्ली : जामिया मिल्लिया इस्लामिया 24 सितंबर को शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए अपने मुशीर फातिमा नर्सरी स्कूल में नर्सरी कक्षा में प्रवेश के लिए ड्रॉ ऑफ लॉटका आयोजन करेगा। यह जामिया के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बहुउद्देश्यीय हॉल में सुबह 09.30 बजे होगा।
इन दिनों चल रहे कोविड-19 संकट को देखते हुए और भीड़-भाड़ से बचने और सोशल डिस्टन्सिंग मानदंडों को बनाए रखते हुए पारदर्शिता के लिए, विधिवत गठित प्रवेश समिति और प्रत्येक श्रेणी के लिए दो-रैन्डमली चुने गए माता-पिता के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ड्रॉ ऑफ लॉट आयोजित होगा। इनके अलावा अन्य आवेदकों के माता-पिता/अभिभावक को उपस्थित रहने की अनुमति नहीं होगी। हालाँकि, माता-पिता वेब लिंक के ज़रिए ड्रॉ ऑफ लॉट्स की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं जो उनसे एसएमएस/ईमेल के माध्यम से साझा की जाएगी।
चुने गए उम्मीदवारों की सूची जामिया के वेब पोर्टल www.jmi.ac.in पर अपलोड की जाएगी और संबंधित बच्चों के माता-पिता को आगे की कार्रवाई के लिए एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
रिपोर्ट सोर्स, पीटीआई
No Comments: