नई दिल्ली। यह खबर निश्चित रूप से अमरोहा के लोगों के लिए खुशी का स्रोत होगी कि अमरोहा के आधुनिक शिक्षण संस्थान, मैस्को इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी ने देश के अग्रणी विश्वविद्यालय जामिया हमदर्द नई दिल्ली के साथ शैक्षिक विकास और सहयोग में प्रवेश किया है। शैक्षिक विकास से संबंधित जामिया हमदर्द के कुलसचिव और मैस्को इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी के अध्यक्ष कमाल फारूकी द्वारा हस्ताक्षर किये गये। मंगलवार को यह विशेष कार्यक्रम कुलपति प्रोo अफशार आलम की उपस्थिति में आयोजित किया गया। जिसमें मैस्को इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी के अध्यक्ष के साथ उपाध्यक्ष शबी अहमद खान, सना कमाल और निदेशक डॉ. मुजीबुर रहमान आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उन्होंने मैस्को इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी और संबंधित शिक्षण संस्थानों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने स्वयं अमरोहा के इन संस्थानों की कार्यप्रणाली और शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन किया है, जिससे शिक्षा और प्रशिक्षण क्षेत्र में सुधार हुआ है। मैस्को इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी अमरोहा के लोगों के लिए एक उपहार है। उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि जामिया हमदर्द और मैस्को इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी चिकित्सा के क्षेत्र में आपसी सहयोग के लिए कदम उठा रहे हैं और चिकित्सा के क्षेत्र लोगों की इच्छाओं को पूरा कर रहे हैं। इस अवसर पर मैस्को इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी के अध्यक्ष कमाल फारूकी और उपाध्यक्ष शबी अहमद खान ने अपने प्रयासों के माध्यम से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि इससे संस्थान के छात्रों और संकाय के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।
जामिया हमदर्द की ओर से जिम्मेदार व्यक्तियों में से प्रो. रईसुद्दीन, प्रो. अह्ताशामुल हक, प्रो. बहार अहमद, यासमीन सुल्ताना, विधु ऐरी, ज़ीनत इकबाल, का नाम विशेष रहा। जामिया हमदर्द के साथ इस सहयोग और समझौते से अमरोहा में खुशी की लहर है।
मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष सरताज आलम मंसूरी, अंजुमन तहफुज आज़ादारी के अध्यक्ष हसन शुजा नकवी, यूपी उर्दू लिटरेचर सोसाइटी के अध्यक्ष कौसर अली अब्बासी, नायब अब्बासी डिग्री कॉलेज के अध्यक्ष फिरोज कमाल अब्बासी और सचिव एम. असलम फारूकी ने कहा कि मैस्को इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी की इस साझेदारी को न केवल अमरोहा, बल्कि पूरे मुरादाबाद डिवीज़न को आधुनिक शिक्षा केंद्र मिला है। कहा कि इस समझौते से यहां के युवाओं को फार्मेसी के क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए सबसे अच्छा प्रतिनिधित्व और मार्गदर्शन मिलेगा, जो क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक है।
No Comments: