जामिया की टीम ने प्रतिष्ठित ‘एयरो डिजाइन चैलेंज-2021’में दूसरा स्थान प्राप्त किया

नई दिल्ली
जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) के मैकेनिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग विभाग के सात छात्रों की एक टीम ने सोसाइटी ऑफ ऑटोमोटिव इंजीनियर्स (एसएई) इंडिया साउदर्न सेक्शन (एसएईआईएसएस) द्वारा आयोजित ‘एयरो डिजाइन चैलेंज-2021’ में नियमित श्रेणी के अंतर्गत “डिजाइन” में दूसरा स्थान हासिल किया है। 
टीम के सात सदस्यों में से चार छात्राएं हैं, जिनमें से एक टीम लीडर है। इस प्रतियोगिता में पूरे भारत के इंजीनियरिंग कॉलेजों की 60से अधिक टीमों ने भाग लिया। परिणाम 3 अगस्त, 2021 को घोषित किए गए थे। प्रो. एस.एम.क्यू मुजक्किर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग, जेएमआई ने फिक्स्ड विंग अनमेंड व्हीकल के डिजाइन के लिए टीम के परामर्शदाता थे।
एसएई एक वैश्विक लीडर है जो ऑटो-परिवहन क्षेत्र में विकास और प्रगति को बढ़ावा देता है।
टीम के सदस्यों को बधाई देते हुए, प्रो. नजमा अख्तर, कुलपति,जामिया ने कहा कि इस तरह की एलीट सोसाइटी एसएई से पुरस्कार प्राप्त करने से जामिया की शिक्षण-अधिगम क्षमता को बढ़ावा मिलता है और अग्रणी संस्थान के रूप में उसकी छवि निखरती है।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here