नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) ने आज 18 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के अपने कर्मचारियों और उनके आश्रितों के लिए चौथे कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया। दो दिवसीय शिविर के दौरान सभी पूर्व-पंजीकृत कर्मचारियों और उनके आश्रितों को लगभग 600 खुराक (पहली और दूसरी दोनों) दी जाएंगी।
जिला स्वास्थ्य सेवा, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार और डॉ एम ए अंसारी स्वास्थ्य केंद्र, जामिया ने जामिया की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर की पहल पर इस शिविर का आयोजन किया है।
जामिया बिरादरी से अपील करते हुए कुलपति ने विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों से अपने परिवारों के साथ टीकाकरण में बड़ी संख्या में भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने जामिया बिरादरी से देश में चल रही महामारी से छुटकारा पाने के लिए टीकाकरण को व्यक्तिगत और सामूहिक मिशन के रूप में लेने की अपील की।
No Comments: