Header advertisement

जामिया मिलिया की कुलपति नज़मा अख़्तर को मिलेगा पद्मश्री

जामिया मिलिया की कुलपति नज़मा अख़्तर को मिलेगा पद्मश्री

नई दिल्ली। शैक्षणिक संस्थान के तौर पर अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके देश की राजधानी दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नज़मा अख़्तर को देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार के लिए चुना गया है। यह सम्मान उन्हें सोमवार को राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आयोजित होने वाले समारोह में दिया जायेगा। राष्ट्रपति डॉ रामनाथ कोविंद उन्हें पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए भारत सरकार ने उन्हें यह अवार्ड देने का फैसला किया है।
इससे पहले, नजमा अख्तर को उनके असाधारण शैक्षिक और संस्थागत नेतृत्व के लिए यूनिवर्सल पीस फेडरेशन- इंडिया चैप्टर द्वारा एम्बेसडर फॉर पीस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। फेडरेशन द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस के वर्चुअल समारोह के दौरान यह सम्मान दिया गया था।
देश में शैक्षिक प्रशासक तैयार करने के लिए इलाहाबाद में पहले प्रदेश स्तर के प्रबंधन संस्थान को स्थापित व सफलतापूर्वक विकसित करने में भी इनका अहम योगदान रहा। प्रोफेसर नज़मा के नेतृत्व में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ने भारत सरकार के राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) में 6वीं रैंक हासिल की है। जामिया ने वर्ष 2019-20 के लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा किए गए प्रदर्शन मूल्यांकन में सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के बीच 95.23 प्रतिशत अंक हासिल कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
प्रोफेसर नज़मा अख्तर का जन्म 1953 को हुआ। उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है, इसके अलावा उन्होंने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से Phd की डिग्री ली, साथ ही विदेश में जाकर भी पढ़ाई की है। प्रोफेसर नज़मा अख्तर साल 2019 से जामिया मिलिया इस्लामिया के कुलपति के पद पर हैं और वह जामिया की 16वीं कुलपति हैं। वह यह पद संभालने वाली पहली महिला हैं।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *