राजा गार्डन फ्लाईओवर का जीर्णोद्धार करवाएगी केजरीवाल सरकार

नई दिल्ली। पिछले हफ्ते 2 दर्जन से अधिक सड़कों के सुदृढ़ीकरण को मंजूरी देने के बाद केजरीवाल सरकार ने शहर की सड़कों से भीड़भाड़ कम करने और यात्रियों को बेहतर आवागमन प्रदान करने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए बुधवार को राजा गार्डन फ्लाईओवर के सुदृढ़ीकरण को मंजूरी दी। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस बाबत 1.87 करोड़ रूपये के परियोजना कार्य को मंजूरी दी।  फ्लाईओवर के सुदृढ़ीकरण के बाद रोजाना यहाँ से गुजरने वाले हजारों लोगों को फायदा होगा और उनका समय बचेगा। सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में यातायात को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा फोकस दिल्ली की सड़कों से भीड़भाड़ कम करना, उन्हें बेहतर बनाना और लोगों को सड़कों के इस्तेमाल का बेहतर अनुभव प्रदान करना है।
ज्ञात हो कि राजा गार्डन फ्लाईओवर की सड़क की उपरी सतह पर दरार व गड्ढों के कारण उसका इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था और इससे यातायात प्रभावित हो रहा था। पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने इस समस्या का तुरंत संज्ञान लिया। जिसके पश्चात फ्लाईओवर के सुदृढ़ीकरण के लिए पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने इसकी वर्तमान स्थिति और आवश्यकताओं का गहन निरीक्षण किया और सरकार द्वारा इस परियोजना को मंजूरी मिली।
राजा गार्डन फ्लाईओवर के रीकार्पेटिंग कार्य के लिए 1.87 करोड़ रूपये के परियोजना कार्य को मंजूरी दी गई है। इसके तहत सड़क में मौजूदा दरारों को हटाने, स्टोन मैट्रिक्स डामर (एसएमए) के साथ रीकार्पेटिंग और थर्मोप्लास्टिक पेंट के साथ रोड मार्किंग का कार्य शामिल है| श्री सिसोदिया ने इस बाबत पीडब्ल्यूडी इंजीनियरों को गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए काम को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के लोगों को सुरक्षित, सुगम और सुंदर सड़क मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार का विज़न अपने नागरिकों को विश्व स्तरीय सड़कें उपलब्ध करवा उन्हें यात्रा का बेहतर अनुभव देना है। इस कारण अपनी सड़कों को बेहतर बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी दिल्ली द्वारा आधुनिकतम टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है, जिससे दिल्ली की सड़के यात्रियों की आवाजाही के लिए अधिक सुरक्षित बन सके।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here