नई दिल्ली : जहां दिल्ली पूरे भारत में कोरोना संक्रमण को लेकर तिसरे स्थान पर है, एेसी महामारी के दौरान लोगों मैं डर बिल्कुल भी नहीं दिख रहा है, एसा ही एक मामला ओखला होड पर जामिया थाना की नाक के नीचे देखने को मिला, ये सब पुलिस प्रशासन की ढील और लापरवाही का नतीजा है, “प्राइम ऑटो ट्रेडर्स” के नाम से मोटर साइकल की दुकान है, जहां पर लोग काफी भीड़ जमा किये हुए हैं, यहां पर न तो सोशल डिस्टेंसिंग है और न ही चेहरों पर मास्क हैं.
पुलिस प्रशासन और केंद्रीय सरकार की गाईड लाईन्स का की भी यहां धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही हैं, यहां के मोटर साइकल प्रोपराइटर नदीम से बात की तो उन्होंने पुलिस तो पैसे देकर भीड़ इकट्टा करने की और काम को इस तरीके से करने की बात कही, जो कि पुलिस प्रशासन की छवि खराब करने वाली बात है, क्या पुलिस ने एसे लॉकडाउन में रिश्वत लेकर भीड़ करने का टेंडर तो नहीं ले रखा है.
आपको बता दें कि दुकान पर भीड़ व मोटर साइकल के खड़े रहने से यहां के स्थानीय लोगों को आने जाने में बहुत ही अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे यहां के लोगों में काफ़ी रोष व गुस्सा है, स्थानीय लोगों ने कहा कि हम इस पुलिस थाने की भी शिकायत पुलिस कमिश्नर के यहां करेंगे, जिससे तत्काल ही इसका प्रभाव पड़ सके.
रिपोर्ट सोर्स, पीटीआई
No Comments: