रामलीला के भव्य आयोजन के लिए समितियों को पूरा सहयोग देगी सरकार: मनीष सिसोदिया
नई दिल्ली। दिल्ली की संस्कृति व सभ्यता का संरक्षण हमेशा केजरीवाल सरकार की प्राथमिकता रही है। सरकार अपने विभिन्न प्रयासों के माध्यम से इन्हें जन-जन तक पहुँचाने व संरक्षित करने का काम कर रही है। इस दिशा में सोमवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के विभिन्न रामलीला आयोजन समिति के प्रतिनिधियों के साथ आगामी रामलीला को लेकर चर्चा की। बैठक में रामलीला के आयोजन संबंधी विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी केजरीवाल सरकार दिल्ली में रामलीला के आयोजन के लिए समितियों को पूरा सहयोग देगी ताकि दिल्ली के कोने-कोने में रामलीला का भव्य तरीके से आयोजन किया जा सके।
इस मौके पर सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की रामलीला पूरे देश में प्रसिद्ध है और यह सदियों से हमारे प्राचीन परम्परा, हमारी संस्कृति व सभ्यता का अहम हिस्सा है। इन संस्कृतियों का संरक्षण करना व इन्हें प्रोमोट करना केजरीवाल सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में हम प्राथमिकता के साथ काम कर रहे हैं। रामलीला का मंचन भी दिल्ली की इसी संस्कृति व सभ्यता का हिस्सा है। जिसे सदियों से संजोया गया है, जिसका उदाहरण रामलीला मैदान में होने वाली रामलीला है। जहाँ 2 सदियों से ज्यादा समय से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नवरात्रों के दौरान पूरी दिल्ली एक अलग रंग में रंगी होती है और दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में आयोजित होने वाली रामलीलाओं में लाखों की संख्या में दर्शक अपने परिवारों के साथ शामिल होकर प्रभु श्रीराम के जीवन दर्शन को देखते हैं, उससे सीखते हैं।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्त्व में दिल्ली सरकार ने हमेशा दिल्ली में रामलीला के आयोजन को लेकर आयोजन समितियों का पूरा सहयोग किया है और इस साल भी केजरीवाल सरकार दिल्ली में रामलीला का आयोजन करने के लिए पूरा सहयोग व सुविधाएं देगी, ताकि दिल्ली के कोने-कोने में भव्य तरीके से धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ रामलीला का मंचन किया जा सके और दिल्ली व आसपास के लोग परिवार सहित इन आयोजनों का हिस्सा बन सकें।
बैठक में चैम्बर ऑफ़ ट्रेड व इंडस्ट्री के चेयरमैन ब्रजेश गोयल, दिल्ली रामलीला महासंघ व लव-कुश रामलीला कमिटी, लाल किला के अध्यक्ष अर्जुन कुमार, महसचिव सुभाष गोयल, ईस्ट दिल्ली रामलीला महासंघ के अध्यक्ष व इंद्रप्रस्थ रामलीला के प्रधान सुरेश बिंदल, रामलीला कमिटी(रामलीला मैदान) के अध्यक्ष राजेश खन्ना, सम्पूर्ण रामायण कमिटी के अध्यक्ष राजेन्द्र मित्तल सहित दिल्ली के विभिन्न रामलीला कमिटी के प्रतिनिधि शामिल हुए।