नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में शिक्षक प्रशिक्षण को और मजबूती देने के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद्,(एससीईआरटी) दिल्ली में शानदार ट्रेनिंग ब्लॉक का निर्माण करवाया है। शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने इसका उद्घाटन किया।
विश्वस्तरीय ट्रेनिंग सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया यह ट्रेनिंग ब्लॉक शिक्षक प्रशिक्षण की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इनमें 5 बड़े ट्रेनिंग हॉल, ऑडिटोरियम, कांफ्रेंस रूम, फैकल्टी ऑफिस, इनसेट रूम व कैफेटेरिया शामिल हैं।
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि एससीईआरटी के इस नए ट्रेनिंग ब्लॉक से दिल्ली में शिक्षक प्रशिक्षण को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में मदद मिलेगी। यहां हमारे शिक्षकों को अच्छे वातावरण में अच्छी सुविधाओं के साथ ट्रेनिंग दी जा सकेंगी तथा यह नया ब्लॉक दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में रिसर्च व इनोवेशन के सेंटर के रूप में भी कार्य करेगा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के रूप में हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने संस्थानों को सभी सुविधाएं व अवसर मुहैया करवाएं और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्त्व में पिछले 7 सालों से हम दिल्ली में प्रतिबद्धता के साथ इसे सुनिश्चित करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस ट्रेनिंग ब्लॉक के लिए सुविधाएं मुहैया करवाने का काम किया है, लेकिन इससे आगे का काम एससीईआरटी का है कि कैसे शिक्षकों को यहाँ शानदार ट्रेनिंग देते हुए स्कूली शिक्षा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया जाए, ताकि देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी क्वालिटी टीचर ट्रेनिंग की बात की जाए तो लोग एससीईआरटी,दिल्ली का नाम लें।
एससीईआरटी ने शिक्षक प्रशिक्षण, तीनों माइंडसेट करिकुलम सहित अपने शानदार कामों की बदौलत दिल्ली शिक्षा क्रांति में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका-मनीष सिसोदिया
सिसोदिया ने बताया कि अकादमिक सत्र 2021-22 में एससीईआरटी ने मिशन बुनियाद के लिए 82,000 से ज्यादा शिक्षकों को ट्रेनिंग देने का काम किया और इस सत्र में हमारे तीनों माइंडसेट करिकुलम के अंतर्गत अबतक 39,405 शिक्षकों को ट्रेनिंग देने का काम किया गया है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस सत्र में एससीईआरटी ने अपने विभिन्न ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत दिल्ली सरकार के स्कूलों के शिक्षकों व स्कूल प्रमुखों को एक्सपोज़र देने के लिए विभिन्न नेशनल व इंटरनेशनल विजिट का आयोजन भी किया गया। जहाँ दिल्ली सरकार के स्कूलों के 400 स्कूल प्रमुखों व शिक्षकों को आईआईएम सहित अन्य विभिन्न स्थानों पर ट्रेनिंग व एक्सपोज़र के लिए भेजा गया 600 प्री-सर्विस टीचर ट्रेनीज को एक्सपोज़र विजिट के तहत आईआईटी मुम्बई, आईआईटी गाँधी नगर व टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंसेज रिसर्च मुंबई में भेजा गया। साथ ही एससीईआरटी द्वारा इस साल अबतक 2 बैचों में 60 स्कूल प्रमुखों को लीडरशिप ट्रेनिंग के लिए कैंब्रिज भेजा गया है।
उपमुख्यमंत्री ने साझा किया कि एससीईआरटी द्वारा विकसित किया जा रहा टीचर-ट्रेनिंग मैनेजमेंट सिस्टम भविष्य में टीचर-ट्रेनिंग व शिक्षकों के प्रोफेशनल डेवलपमेंट के बहुत मददगार साबित होगा। जिसमें 62,000 शिक्षकों के प्रोफाइल, प्रशिक्षण कार्य, ग्रोथ और प्रशिक्षण संसाधनों का डेटाबेस शामिल होगा।
बता दें कि एससीईआरटी प्री-सर्विस ट्रेनिंग प्रोग्राम को बेहतर बनाने की दिशा में भी तेजी से काम कर रही है। इसके अंतर्गत एससीईआरटी अपने सभी डाइट को मॉडर्न बनाने का काम कर रही है। जिसके तहत लाइब्रेरीज़ को डिजिटलाइज्ड करने, विभिन्न लैब स्थापित करने, इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने और ट्रेनिंग फैसिलिटीज को आधुनिक बनाने का काम किया जा रहा है।
एससीईआरटी के नए ट्रेनिंग ब्लॉक के उद्घाटन के दौरान शिक्षा सचिव अशोक कुमार, प्रधान शिक्षा सलाहकार शैलेन्द्र शर्मा, निदेशक एससीईआरटी रजनीश कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग व अधिकारी उपस्थित रहे।
No Comments: