Header advertisement

सड़कों के निर्माण के दौरान मजबूती के साथ-साथ उसके सौंदर्यीकरण का भी रखा जाए ख़ास ध्यान: मनीष सिसोदिया

सड़कों के निर्माण के दौरान मजबूती के साथ-साथ उसके सौंदर्यीकरण का भी रखा जाए ख़ास ध्यान: मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली। उपमुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को लगातार तीसरे दिन दिल्ली की सड़कों का औचक निरीक्षण जारी रखा। गुरुवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री ने विधानसभा से लेकर चंदगीराम अखाड़े तक की सड़क का पीडब्ल्यूडी के उच्चाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री ने पाया कि पुराने निर्माण के कारण मौजूदा सड़क की उपरी सतह पर कई जगह दरार है, साथ ही कई जगह सड़क के ऊपर से मार्किंग हट रही है। इस बाबत उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क में और ज्यादा दरारें आएं, उससे पहले सड़क का सुदृढ़ीकरण किया जाए,ताकि सड़क पर आवाजाही करने वाले लोगों के लिए ये परेशानी का सबब न बने।उन्होंने निर्देश दिए कि रोड की उपरी सतह को हटाकर उसपर नई सतह बिछाई जाए।
उपमुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को कहा कि दिल्ली में सड़कों को बनाते समय उसकी मजबूती के साथ-साथ सड़क के सौंदर्यीकरण का भी ख़ास ख्याल रखा जाए। उन्होंने आज विजिट किए गए स्ट्रेच के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां सड़क के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ नए साइनेज लगाए जाएं व मानकों का ध्यान में रखते हुए उचित रोड मार्किंग की जाए। साथ ही उन्होंने सड़क के सौंदर्यीकरण व रोड के दोनों ओर व सेंट्रल वर्ज पर हरियाली का ध्यान रखते हुए बेहतर किस्म के पौधे लगाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए और रोड के सुदृढ़ीकरण के दौरान इस बात पर ध्यान दिया जाए कि लोगों की आवाजाही में किसी प्रकार का व्यावधान न आए।
सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के लोगों को साफ-सुथरी, सुंदर, बेहतर व सुरक्षित सड़कें देने के लिए प्रतिबद्ध है। हम लोगों को सड़कों पर चलने का शानदार अनुभव देना चाहते हैं। इसको लेकर सरकार हर रोड स्ट्रेच को बेहतर बनाने का काम कर रही है, ताकि पूरी दिल्ली में यातायात को सुगम बनाया जा सके।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *