Header advertisement

MCD चुनाव जीतने के लिये ‘आप’ का ‘जनसंवाद’ अभियान

MCD चुनाव जीतने के लिये ‘आप’ का ‘जनसंवाद’ अभियान

नई दिल्ली। दिल्ली में होने वाले म्यूनसिपल कॉर्पोरेशन दिल्ली (एमसीडी) के चुनाव में अब कुछ ही समय बाक़ी रह गया है। आम आदमी पार्टी की ओर से चुनाव अभियान शुरू किया जा चुका है। आम आदमी पार्टी एमसीडी चुनाव में जीत दर्ज करने के कमर कसती जा रही है। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी द्वारा बूथ स्तर पर जनसंवाद कार्यक्रम चलाया जा रहा है। ओखला विधानसभा के वार्ड 102-एस में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ स्तर पर आठ मीटिंग की गई हैं।
वार्ड 102-एस में आम आदमी पार्टी की ओर से चलाए जा रहे जनसंवाद अभियान का नेतृत्व वार्ड अध्यक्ष इंजीनियर मोहम्मद जाबिर, संगठन मंत्री हसन इक़बाल, विधानसभा उपाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ख़ान,समेत कई पदाधिकारियों के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। रविवार को इंजीनियर मोहम्मद जाबिर के नेतृत्व में आठ मीटिंग की गई हैं। आम आदमी पार्टी के जनसंवाद अभियान को संबोधित करते हुए इंजीनियर मोहम्मद जाबिर ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने जनहित में अनेकों कार्य करे हैं जैसे बिजली-पानी मुफ्त, शिक्षा एवम स्वास्थ्य व्यवस्था में परिवर्तन यह सिर्फ केजरीवाल सरकार की ही देन है।
उन्होंने कहा कि अब एमसीडी की बारी है। जहां पिछले 15 साल से भाजपा का शासन है और उस भ्रष्टाचारी शासन ने पूरी दिल्ली को विश्व की सबसे गन्दी राजधानी बना दिया है। इसलिये इस बार एमसीडी चुनाव में भाजपा का सफाया करना है, और आम आदमी पार्टी को बहुमत दिलाना है। इंजीनियर जाबिर ने कहा कि आज दिल्ली का हर नागरिक प्रदूषण से त्रस्त है, और यह प्रदूषण भाजपा की देन है, इसलिये इस बार एमसीडी से भ्रष्टाचार रूपी प्रदूषण का सफाया करना है।

Prev Post
Next Post

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *