नई दिल्ली: तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र में रुके हुए विकास कार्यों को धीरे-धीरे फिर से शुरू कराया जा रहा है। क्षेत्र के लोगों को होने वाली परेशानियों से राहत दिलाने के लिए स्थानीय विधायक श्री दिलीप पाण्डेय लगातार गलियां, नालियां व सीवर का निर्माण काम करवा रहे है। इसी कड़ी में रविवार को तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र के मल्कागंज वार्ड में विधायक दिलीप पाण्डेय ने लगभग 4 करोड़ रूपये की लागत से गलियों व सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
जिनमें भीम डॉ. सतीजा वाली गली, मीट वाली गली, कुम्हार, मंदिर वाली गली, शोरा कोठी, मुकीमपुरा और विश्वेवरनाथ वाली गली, c-ब्लॉक मल्कागंज, सीता सरन, आर्यापुरा (बालमीकी बारा), सब्जी मंडी, डबल स्टोरी, लंबी गली, प्रेम गली, तिकोना पार्क और पंजाबी बस्ती शामिल है। इस निर्माण कार्य के पूरा हो जाने यहां रह रहे लाखों लोगों को इसका लाभ मिलेगा। निर्माण कार्य शुरू होने पर इलाके की जनता को बधाई देते हुए श्री दिलीप पाण्डेय ने कहा कि मैं सिर्फ जरिया हूँ यह सभी काम क्षेत्र की जनता के सहयोग के बिना संभव नहीं था। आप लोगों को बहुत-बहुत शुक्रिया कि आपने मुझे जरिया चुना।