नई दिल्ली : तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र में लोगों को परेशानियों से राहत दिलाने के लिए विधायक दिलीप पाण्डेय लगातार गलियां, नालियां व सीवर का निर्माण काम करवा रहे है। इसी कड़ी में शुक्रवार को तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र के तिमारपुर वार्ड के प्रोबिन रोड नजदीक माल अपार्टमेंट, 8/2 25 फूटा रोड वज़ीराबाद गांव और गली नंबर 16 वज़ीराबाद गांव की गलियों व सड़कों के निर्माण कार्य का दिलीप पाण्डेय ने शुभारंभ किया। जिनमें दिल्ली जल बोर्ड द्वारा वजीराबाद की गली नंबर 9/53, गली नंबर 9/55, गली नंबर 9/56, गली नंबर 8/1 और दिल्ली नगर निगम द्वारा बॉबिया रोड, गली नंबर 8, गली नंबर 8/1, गली नंबर 16 मकान नंबर 46-236 तक की सभी गलियों का निर्माण शामिल है।
गली नंबर 8/2 25 फुटा गलियों के निर्माण से लगभग 200 घरों को इसका लाभ होगा। गली नंबर 8 सीधे वजीराबाद गाँव को भी जोड़ती जिससे वहां आने जाने वाले लोगों को भी इसका लाभ मिल सकेगा। वहीं गली 16 की 9 ब्राचेस गलियां है जिसमें कम से कम 400 से ज्यादा मकान होगे इसके निर्माण से लगभग हजारों लोगों को फायदा होगा। इन सभी क्षेत्रों में निर्माण कार्य पूरा होने पर जनता को बधाई देते हुए दिलीप पाण्डेय ने कहा कि मैं सिर्फ एक जरिया हूँ यह सभी काम क्षेत्र की जनता व स्थानीय कर्यकर्ताओं के सहयोग के बिना संभव नहीं था। आप लोगों को बहुत-बहुत शुक्रिया कि आपने मुझे जरिया चुना।
स्थानीय लोगों ने दिलीप पाण्डेय का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि प्रोबिन रोड पिछले 10 से 15 सालों से टूटी पड़ी थी। आज हमारे इलाके के विधायक दिलीप पाण्डेय के सहयोग से गलियों का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। जिससे माल अपार्टमेंट रहने वाले लोग, सैनिक क्वार्टर और जज क्वार्टर और रिवेरा अपार्टमेंट में रहने वाले हजारों लोगों को फायदा मिलेगा।