नई दिल्ली : तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र में जगतपुर नाम से बनने वाले मेट्रो स्टेशन को लेकर स्थानीय निवासियों ने विधायक दिलीप पाण्डेय से अनुरोध किया कि इस मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर वजीराबाद जगतपुर रखा जाये, स्थानीय निवासियों के अनुरोध पर दिलीप पाण्डेय ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन प्रबंध-निदेशक मंगू सिंह को इस संबध में पत्र लिखकर जानकारी दी,
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन प्रबंध-निदेशक मंगू सिंह ने आश्वस्त किया कि जगतपुर का नाम बदलकर वज़ीराबाद जगतपुर रखने का निवेदन जो दिलीप पाण्डेय द्वारा प्राप्त हुआ है इसे दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन अपनी अनुशंसा लगाकर दिल्ली सरकार की स्टेट नेमिंग ऑथॉर्टी को भेज देगी.
माननीय दिलीप पाण्डेय ने इस बात के लिए मंगू सिंह का धन्यवाद ज्ञापित किया, दिलीप पाण्डेय ने उन्हें सूचित किया कि ऐसा ही एक निवेदन हम परिवहन मंत्री और स्टेट नेमिंग ऑथॉर्टी के पास भी भेज रहे है.
रिपोर्ट सोर्स- पीटीआई