नई दिल्ली : तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिलीप पाण्डेय ने मंगलवार को मल्कागंज स्थित डॉक्टर सजीता वाली गली, मुकीम पूरा में बनकर तैयार हुए नए मोहल्ला क्लिनिक का उद्घाटन कर जनता को समर्पित कर दिया। इलाके की जनता को बधाई व शुभकामनायें देते हुए दिलीप पाण्डेय ने कहा कि दिल्ली सरकार इस लक्ष्य को लेकर चल रही है कि दिल्ली में किसी भी व्यक्ति को छोटी-मोटी बिमारी के इलाज के लिए एक किलोमीटर से ज़्यादा की दूरी न तय करनी पड़े। इसलिए हर एक किलोमीटर की दूरी पर मोहल्ला क्लीनिक बनवाया जा रहा है। इसी उदेश्य के साथ दिल्ली में अभी 400 से भी अधिक मोहल्ला क्लीनिक चल रहे है। जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग नि:शुल्क चिकित्सा सेवा का लाभ उठा रहे है।

दिलीप पाण्डेय ने कहा कि यह मोहल्ला क्लीनिक आबादी के बीचों बीच बना है, इससे आसपास रह रहे हजारों लोग अपना इलाज यहां करा पाएंगे। इसके अलावा तिमारपुर विधानसभा में जल्द ही 6 और मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे, जिनका निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि, दिल्ली सरकार द्वारा शुरू की गई ‘मोहल्ला क्लीनिक’ योजना अब राष्ट्रीय स्तर स्वीकारी जा रही है। दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में दो कमरों  से शुरू हुई इस योजना को आज देश के कई राज्य प्रमुखता से अपना रहे हैं। इनमें तेलंगाना, कर्नाटक, झारखंड और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्य शामिल हैं।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

अंत में दिलीप पाण्डेय ने कहा कि, दिल्ली सरकार समय के साथ लगातार जनता के हित में स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता देती रही है। दिल्ली सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान भी लोगों का पूरा ख्याल रख रही है। लॉकडाउन की परिस्थिति और कोरोना संकट में दिल्ली, देश के सामने एक आदर्श मॉडल बन रही है।

वहीं स्थानीय निवासियों ने दिल्ली सरकार व विधायक दिलीप पाण्डेय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हम जैसे कई परिवारों को सामान्य बिमारियों लिए 3-4 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था, या फिर मजबूरी में किसी प्राइवेट क्लीनिक या अस्पताल में ज्यादा पैसे देकर इलाज करवाना पड़ता था। महंगे इलाज की वजह से हमें बहुत दिक्कत होती थी। महंगी दवाईयां और टेस्ट कराने में खर्चा इतना होता था कि डॉक्टर को फीस दे दिया तो दवाई लेने के पैसे हमारे पास नहीं होते थे। मजबूरी में या तो किसी से पैसे उधार लेकर इलाज करा ले या फिर अपनी बीमारी को चुपचाप सहते रहे। लेकिन अब मल्कागंज में मोहल्ला क्लीनिक के खुल जाने से हमारे जैसे कई गरीब परिवार आपना व अपने परिवार का इलाज व टेस्ट नि:शुल्क करवा पायेगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here