मुस्लिम चूड़ी विक्रेता की पिटाई के मामले में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने डीएम को भेजा नोटिस
नई दिल्ली (नाहिदा बेग)
मध्य प्रदेश के इंदौर में चूड़ी विक्रेता की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने मामले पर संज्ञान लेते हुये इंदौर के जिला अधिकारी को नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि सांप्रदायिक हमले की ऐसी घटनाएं हमारे देश के धर्मनिरपेक्ष ढांचे के लिए खतरा हैं और अल्पसंख्यकों की धार्मिक भावनाओं को आहत करती हैं। यह जिले में हो रही सांप्रदायिक हमले की ऐसी कई घटनाओं में से एक है और आयोग को दृढ़ता से लगता है कि जिला प्रशासन सांप्रदायिक हमलों की ऐसी घटनाओं को उचित रूप से नहीं ले रहा है।
आयोग जिला मजिस्ट्रेट को घटना की जांच करने और इस पत्र की प्राप्ति के 7 दिनों के भीतर आयोग को एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश देता है। जिलाधिकारी यह भी उल्लेख करें कि ऐसी साम्प्रदायिक घटनाओं के दोषियों पर क्या कार्यवाही की गयी है। भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा क्या निवारक उपाय किए जा रहे हैं।
बता दें कि इंदौर में रक्षाबंधन के दिन एक मुस्लिम चूड़ी बेचने वाले व्यक्ति की कुछ असामाजिक तत्वों ने छेड़खानी का आरोप लगाते हुये पिटाई कर दी थी। युवक हिन्दू बाहुल्य क्षेत्र में चूड़ी बेचने गया था। इस घटना पर क्षेत्र में काफी तनाव व्याप्त हो गया। क्षेत्रीय नेताओं और भोपाल स्थित कांग्रेस पार्टी के विधायक के दबाव में देर रात में पुलिस ने इस घटना में एफआईआर दर्ज की है।
आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष आतिफ रशीद का कहना है कि इस घटना की जानकारी मिलने के बाद आयोग ने त्वरित संज्ञान लिया है और जिला अधिकारी को नोटिस करके विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी वायरल किया गया है