Header advertisement

मुस्लिमों की पिटाई पर बोले ओवैसी- “विराट हिंदुत्ववादी” खुद को “विराट” महसूस कराने के लिए मुसलमानों को पीट रहे

मुस्लिमों की पिटाई पर बोले ओवैसी- “विराट हिंदुत्ववादी” खुद को “विराट” महसूस कराने के लिए मुसलमानों को पीट रहे

अजमेर
इंदौर में चूड़ी वाले की पिटाई के बाद अब अजमेर में फकीर परिवार की पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रही है। वीडियो में एक तिलक-चोटीधारी व्यक्ति फकीरों के साथ मारपीट कर रहा है। इतना ही नहीं, कुछ लोग फकीरों से पाकिस्तान जाने की बात भी कह रहे हैं।। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पांच लोग गिरफ्तार किया हैं। मामला 21 अगस्त का बताया जा रहा है।


इंदौर और अजमेर की घटनाओं के बाद एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया देते हुये इसे गोडसे की हिंदुत्ववादी सोच का नतीजा बताया है। वायरल वीडियो को शेयर करते हुये ओवैसी ने कहा- “विराट हिंदुत्ववादी” खुद को “विराट” महसूस कराने के लिए कभी किसी मुसलमान फकीर को मारता है, तो कभी भीड़ इकट्ठा करके चूड़ी बेचने वाले को पीट देता है। ये कम-जर्फी और कमतरी गोडसे की हिंदुत्ववादी सोच का नतीजा है। अगर समाज ये सोच का मुकाबला नहीं करेगा तो ये कैंसर की तरह फैलती रहेगी।

आपको बता दें कि घटना अजमेर के सुभाष नगर की बताई जा रही है। घटना का जो वीडियो सामने आया, उसमें जमीन पर बैठे दो युवक और उनके पीछे खड़ी एक महिला नजर आ रही है। ये लोग मुस्लिम हैं और भीख मांगकर अपना पेट पालते हैं। दो मिनट 20 सेकेंट की क्लिप में अन्य लोगों में एक तिलक-चोटीधारी व्यक्ति उन्हें धमकाते हुये पीट रहा है। उसने कहा, “तेरा पाकिस्तान…पाकिस्तान जाएगा।” यह कहते ही उसने नीचे बैठे एक युवक को जोर से लात मारी। तिलकधारी व्यक्ति बोला यहाँ भीख नही मिलेगी,पाकिस्तान चले जाओ।


हालांकि, साथ में बैठा व्यक्ति गरीब आदमी होने की दुहाई मांग रहा था। पर धमकाने वाला शख्स बोला, “जा न अपने अल्लाह के पास।” मुस्लिम युवकों के पास एक गाना बजाने वाला यंत्र भी था, जिसमें कव्वाली बज रही थी। इसी को लेकर हमलावर पूछ रहा था कि ये क्या बज रहा है? कितने दिन भीख मांगेगा, भीख मांगने से जिंदगी निकल जाएगी? पाकिस्तान जा, वहां मिलेगी भीख।


घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी एक्शन में आ गई। रामगंज के थाना अधिकारी सतेंद्र नेगी ने बताया, ये पूरा मामला अजमेर के सुभाषनगर का है। मामला 21 अगस्त का बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मामले में पीड़ित परिवार की तलाश की गई लेकिन परिवार की पहचान नहीं हो सकी। इसलिए पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेते हुए मारपीट करने वाले ललित शर्मा सहित 5 लोगों को धारा 151 के तहत हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *