Header advertisement

ओखला विधायक ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण

ओखला विधायक ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण

नई दिल्ली
ओखला विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह ख़ान ने आज विधायक निधि से कराए जाने वाले विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के ओखला विधानसभा अध्यक्ष चौधरी अब्दुल क़ादिर और वार्ड 102-S के अध्यक्ष इंजीनियर मोहम्मद जाबिर भी उनके साथ रहे। Social Educational Welfare Association (SEWA) के चेयरमैन एंव आम आदमी पार्टी वार्ड 102-S के अध्यक्ष इंजीनियर मोहम्मद जाबिर ने बताया कि आज ओखला के लोकप्रिय विधायक अमानतुल्लाह ख़ान ने विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण के दौरान लोगों से भी मुलाक़ात की।
इंजीनियर मोहम्मद जाबिर ने कहा कि अमानतुल्लाह ख़ान से पहले ओखला क्षेत्र के जनप्रतिनिधि चुनाव जीतने के बाद नज़र भी नहीं आते थे, लेकिन अमानतुल्लाह ख़ान अपने संसदीय क्षेत्र की जनता से सीधा संवाद और संपर्क करने में यक़ीन रखते हैं। जाबिर इंजीनियर ने बताया कि ओखला के अबुल फज़ल और शाहीनबाग़ क्षेत्र में पीने के पानी की पाइपालाइन का कार्य तेज़ी से चल रहा है, 15 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले इस ऐतिहासिक कार्य के पूर्ण हो जाने के बाद जनता की पानी की समस्या हमेशा के लिये दूर हो जाएगी।


आम आदमी पार्टी के नेता ने बताया कि ओखला विधायक द्वारा आज जिन विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया है, उसमें शाहीनबाग़ पार्क, और पाइपलाइन अहम हैं।
जाबिर इंजीनियर ने बताया कि पार्क के आस-पास लगे कूड़े को लेकर भी ओखला विधायक ने सख़्त हिदायत दी है कि इस कूड़े को हटाया जाए, ताकि आने वाले समय में गंदगी की वजह से संक्रामक रोग, एंव डेंगू का प्रकोप खत्म हो जाए।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *