राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष ने राष्ट्रपति को भेंट की किताब,राष्ट्रपति ने आयोग के कार्यों को सराहा
नई दिल्ली
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष आतिफ रशीद ने बुधवार को भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाक़ात करके उन्हें सैयद उबैदउर्रहमान की लिखी हुई पुस्तक मुस्लिम फ्रीडम फाइटर भेंट की। इस दौरान हुई वार्ता में राष्ट्रपति ने आयोग के कार्यों की सराहना की। आतिफ रशीद करीब साढ़े बारह बजे राष्ट्रपति भवन पहुँचे और लगभग आधे घन्टे तक राष्ट्रपति से विभिन्न मामलों पर चर्चा की।
आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष आतिफ रशीद ने हिन्द न्यूज़ से बात करते हुये बताया कि आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति महामहिम श्री रामनाथ कोविंद मुलाक़ात की और उन्हें आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आज़ादी में भारतीय मुसलमानों के योगदान पर लिखी गयी उबैदउर्रहमान की किताब मुस्लिम फ्रीडम फाइटर भेंट की। राष्ट्रपति ने किताब में बेहद दिलचस्पी दिखाते हुये किताब की तारीफ़ की।
आतिफ रशीद ने बताया कि बातचीत के दौरान महामहिम ने आयोग के कार्यों की भी सराहना की। राष्ट्रपति ने आयोग के कार्यों के लिए हर आवश्यक मदद करने का आश्वासन दिया है।