नई दिल्ली : मुख्तलिफ,क्षेत्रों में टीम कर रही है,खाना,तकसीम सोशल डिस्टेंस का रखा जा,रहा है,ख्याल कोरोना वायरस की वबा दुनिया,के,अधिक तर देशों में फैल चुकी है और कोरोना,वायरस से,हलाक होने वाले,और प्रभावितों की संख्या में रोजाना बढोत्री होती जा रही,है,भारत जैसे विकासशील देश में जहां अब तक कोरोना वायवस से 150 से,अधिक लोगों की जान जा चुकी है और ताजा अनुमानित संख्या के अनुसार 6000 से अधिक लोग इस वबा की गिरफ्त में आ चुके है
इस वबा से,लडने के लिये सरकार ने,लॉक डाउन का ऐलान किया हुआ है, और लोगों को घरों में रहने के,साथ साथ सोशल डिसटेंस रखने का मशवरा भी दिया है, पूरे देश में लॉक डाउन होने के सबब गरीब,मजदूर, बेसहारा, और ध्याडी मजदूर सब से ज्यादा प्रभावित हुए हैं,पूरे मुल्क में लॉक डाउन होने के सबक गरीब मजदूर यतीम बेवा औरतों के सामने दो जून की रोटी जुचाने का संकट य हैं
लॉक डाउन के पहले ही दिन से पूरे मुल्क में लॉक डाउन होने के सबब गरीब मजदूर यतीम बेवा औरतें और बेसहारा लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं लॉक डाउन के पहले ही रोज से सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर अपनी पूरी टीम के साथ दिल्ली के मुख्तलिफ इलाकों का दौरा कर बिना भेदभाव के , जरूरतमंद लोगों तक राशन किट रोजमर्रा इस्तेमाल में होने वाली खाद्य पदार्थों की किट पहुंचा रही है इस संबंध में इस संवाददाता से सोसाइटी फॉर ब्राइड फ्यूचर दिल्ली के कन्वीनर साकिब खान से बात की उन्होंने बताया कि हमारी सोसाइटी हिंदुस्तान के 14 राज्यों में काम कर रही है
और हम 12 महीने इस काम को करते हैं हमारी सोसाइटी कुदरती आफत जैसे बाढ़ और अचानक आई किसी भी मुसीबत से प्रभावित लोगों को खाना मुहैया कराती है उन्होंने यह भी कहा की लॉक डाउन में हमारी सोसाइटी दिल्ली के अन्य इलाकों तक भी राशन किट पहुंचाने का काम कर रही है हमारे इस काम में सोसायटी के सैकड़ों कारकुरान शब व रोज अपनी पूरी मेहनत वह लगन से काम करने में पेश पेश है
हमने गत दिवस करीब 7600 खाने की प्लेट दिल्ली के मुख्तलिफ इलाकों जिनमें निजामुद्दीन ,लेडीअरुण अस्पताल, ईदगाह, लोहे का पुल, गांधीनगर, खुरेजी, हरिकेश नगर ,कश्मीरी गेट, शाहीन बाग, तीन मूर्ति ,ओखला कैंट आदि इलाकों में जाकर जरूरतमंद व्यक्तियों में खाने के पैकेट तकसीम किए हैं साकिब खान में मजीद मालूमात देते हुए कहा कि हमने गुलिस्ता रोज 113 राशन किट उन लोगों को तक्सीम की है जो रोजाना मजदूरी करके अपने घर का चूल्हा जलाकर अपनी रोटी का इंतजाम करते थे राशन व खाना तक्सीम करते वकत सोशल डिस्टेंस साफ-सफाई का खास ख्याल रखा जा रहा है
इसके अतिरिक्त लोगों को करुणा वायरस से बचाव मास्क की अहमियत के बारे में भी बताया जा रहा है लास्ट में उन्होंने कहा कि हमारा मकसद यही है के कोई भी व्यक्ति ऐसे हालात में भूखा ना सोए क्योंकि सबसे बड़ा धर्म इंसानियत का धर्म है और इस को बचाने की आज बहुत ही आवश्यकता है