शमशाद रज़ा अंसारी
महंगे डीजल की मार से जूझ रही जनता को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बड़ी राहत दी है। केजरीवाल ने डीजल पर लगने वाले वेट को 30 फीसदी से घटा कर 16.75 फीसदी कर दिया है, केजरीवाल के इस फैसले से डीजल 8.36 रूपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है। वैट घटने के बाद अब दिल्ली में डीजल की कीमत 82 रुपये से घटकर 73.64 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई।
अधिसूचना जारी होने के बाद डीजल के नए दाम लागू हो जाएंगे।.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को प्रेसवार्ता कर डीजल सस्ता होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग लगातार इसके लिए मांग कर रहा था। ऐसे में यह जन हितैषी फैसला लिया गया है। इससे पहले दिल्ली में पिछले एक महीने से भी अधिक समय से डीजल 80 रुपये प्रति लीटर के पार ही बिक रहा था। जबकि एनसीआर क्षेत्र में डीजल दिल्ली के मुकाबले लगभग 8 रूपये सस्ता था। दिल्ली डीजल में महंगा तथा एनसीआर में सस्ता के चलते दिल्ली के किसान एनसीआर क्षेत्र के ग़ाज़ियाबाद, नोएडा, सोनीपत, फरीदाबाद आदि जगहों से डीजल ले रहे थे.
आपको बता दें कि किसान ट्रैक्टर चलाने और पंपिंग सेट चलाने में डीजल का इस्तेमाल करते हैं। केजरीवाल सरकार के इस फैसले के बाद दिल्ली के किसानों को बड़ा फ़ायदा होगा। अब उनका एनसीआर क्षेत्र से डीजल लाने का समय और खर्चा दोना बचेगा.
No Comments: