नई दिल्ली : दिल्ली के अलग-अलग समाज के प्रतिनिधियों और राजनीतिक दलों से संबंध रखने वाले कई विख्यात लोगों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा, इनमें कठपुतली कॉलोनी में रहने वाली 12 जातियों के प्रमुख नेता व ‘भूले बिसरे सहकारी समिति’ के अध्यक्ष दिलीप प्रधान, एनएसयूआई प्रदेश सचिव सुकांत शर्मा, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष करोल बाग सुरेंद्र मेहरा, प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस एवं रणजी खिलाड़ी अभिषेक सांगवान प्रमुख रूप से शामिल हुए, सभी गणमान्य लोगों ने राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, आप विधायक राघव चड्ढा एवं आप नेता हरनाम सिंह (पूर्व सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष) की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, संजय सिंह ने सभी लोगों को पार्टी की टोपी एवं पटका पहनाकर सभी का पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया, पार्टी में शामिल होने पर सभी गणमान्य लोगों ने ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक और सीएम अरविंद केजरीवाल का आभार जताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ही एकमात्र गरीबों की पार्टी है, केजरीवाल सरकार के किए गए जनहित कार्यों से प्रभावित होकर सभी लोग पार्टी में शामिल हुए.
पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने कहा कि हमारे लिए बड़ी ही खुशी की बात है कि कठपुतली कॉलोनी में रहने वाले वह तमाम वंचित और शोषित तथा लंबे समय से अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले तमाम वह कलाकार और उनकी संघर्ष की लड़ाई लड़ने का बीड़ा जिन्होंने अपने कंधे पर उठाया, जीवन भर उनके लिए संघर्ष किया, ऐसी वह 12 जातियां जो अपनी कला के माध्यम से न सिर्फ हिंदुस्तान में, बल्कि पूरी दुनिया में हिंदुस्तान का नाम रोशन करती रहीं, खुद परेशानियों में अपनी जिंदगी गुजारी, लेकिन अपनी कला के माध्यम से भारत का नाम दुनिया के पटल पर रोशन करने का काम किया, उनके प्रमुख नेता ‘भूले बिसरे सहकारी समिति’ के अध्यक्ष दिलीप प्रधान जी आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं, दिलीप प्रधान जी 2017 में निगम पार्षद का चुनाव लड़े और 4000 से अधिक मत प्राप्त किए, अपने समाज में एक पहचान रखने वाले व्यक्ति हैं, 28 वर्षों से 12 जातियों के अध्यक्ष हैं, मैं दिल की गहराइयों से तमाम जो लोग पार्टी में शामिल हुए हैं, उन सब का अभिनंदन करता हूं और मुझे आशा है कि इन सभी लोगों के पार्टी में जुड़ने से दिल्ली में पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी और हम सब कंधे से कंधा मिलाकर पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ दिल्ली की जनता की सेवा करेंगे.
प्रेस वार्ता में मौजूद 12 जातियों के प्रधान दिलीप प्रधान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस देश में यदि गरीबों के प्रति सचमुच सेवा भाव रखने वाला कोई नेता है, तो वह केवल और केवल अरविंद केजरीवाल जी हैं, आम आदमी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो सही मायने में आम आदमी के बारे में उनकी समस्याओं के बारे में और समस्याओं का समाधान करने के बारे में सोचती है, उन्होंने कहा कि भाजपा शासित केंद्र सरकार ने कठपुतली कॉलोनी में रहने वाले हजारों लोगों के घर तुड़वा दिए, सब को बेघर कर दिया, जब इस बाबत हमने अरविंद केजरीवाल से बात की, तो उन्होंने बताया कि दिल्ली की पुलिस और डीडीए केंद्र सरकार के अधीन है, यदि दिल्ली की पुलिस और डीडीए दिल्ली सरकार के अधीन होता तो, कभी भी कठपुतली कॉलोनी में रहने वाले हजारों लोग बेघर नहीं होते.
दिलीप प्रधान ने अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि जब हम लोग सड़कों पर अलग-थलग पड़े हुए थे, तो एकमात्र अरविंद केजरीवाल जी और उनकी आम आदमी पार्टी ही थी, जिन्होंने हमारे लोगों की मदद की, हमारे लोगों को खाना उपलब्ध करवाया, पानी के टैंकर उपलब्ध करवाएं, चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करवाई, उन्होंने कहा कि हमें आशा है कि केवल अरविंद केजरीवाल जी ही हैं जो जल्द से जल्द हमारी इन समस्याओं का कोई न कोई समाधान निकालेंगे और मैं अरविंद केजरीवाल जी को आश्वासन देता हूं कि कठपुतली कॉलोनी में रहने वाला एक-एक व्यक्ति आम आदमी पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है, हम हर तरह से आम आदमी पार्टी के साथ हैं और आने वाले निगम चुनाव में भी हम दिल्ली की जनता के बीच जाकर अरविंद केजरीवाल जी को और आम आदमी पार्टी को निगम के चुनाव में भारी बहुमत से जिताने की अपील करेंगे.
रिपोर्ट सोर्स, पीटीआई