Header advertisement

ऑल इंडिया सीरत कमेटी की राष्ट्रीय कमेटी की घोषणा

इस्लामी परंपराओं के अनुसार ईद मिलादुन्नबी की 1500वीं वर्षगांठ मनाने के लिए 15-सूत्रीय पोस्टर का विमोचन

दिल्ली। ऑल इंडिया सीरत कमेटी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कारी रियासत अली ने कहा, सूफी अमीर खुसरो अकादमी, दिल्ली के संरक्षक हाजी मोइनुद्दीन अशरफी की सरपरस्ती और ऑल इंडिया सीरत कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुहम्मद फजल हक कादरी की अध्यक्षता में दरियागंज, दिल्ली में ऑल इंडिया सीरत कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें देश के सात प्रांतों के विद्वानों और बुद्धिजीवियों ने भाग लिया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना फजल हक ने कहा कि ऑल इंडिया सीरत कमेटी के संस्थापक पूर्व सांसद सैयद शाह मौलाना असरार-उल-हक थे, जिन्होंने 1957 में इसकी स्थापना की थी। वर्षों से इसके तहत राष्ट्रव्यापी स्तर पर ईद मिलाद-उन-नबी के जलसे और जुलूस आयोजित किए जाते रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आंदोलन को सक्रिय एवं गतिशील बनाने के लिए सात प्रांतों के प्रतिनिधियों की एक समिति गठित की। जिसके संरक्षक हाजी मुहम्मद सईद नूरी मुंबई और संरक्षक हाजी मोइन अशरफी, नाज़िम हाजी नियाज़ अहमद उर्फ निको, उपाध्यक्ष कारी रियासत अली, नाज़िम मौलाना मुहम्मद कलीम अशरफ, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार के लोग शामिल थे।

ईद मिलादुन्नबी की 1500 वीं वर्षगांठ मनाने के लिए पंद्रह सूत्री कार्यक्रम का पोस्टर जारी किया गया। जिसमें इस्लामी परंपराओं के साथ मनाने की अपील की गई। और शाह जमाल खान (अल-खिदम के ग्रुप) को बैठक की उत्कृष्ट व्यवस्था के लिए धन्यवाद दिया गया।
बैठक में हाफिज मशकूर, मौलाना आरिफ, मौलाना कामिल, मौलाना रमजान, हाफिज मतीन शामिल हुए।

Next Post

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *