उजाड़ी गई झुग्गियों के पुनर्वास की व्यवस्था करे सरकार: दानिश अली


नई दिल्ली। दिल्ली में झुग्गी झोपड़ियों में रह कर अपना जीवन यापन करने वाले गरीब लोगों की झुग्गी झोंपड़ियों को सरकार ने सेंट्रल विस्टा के कारण उजाड़ दिया है। सांसद कुँवर दानिश अली ने मंगलवार को उनके पुनर्वास का मुद्दा उठाते हुए संसद में कहा कि पिछले दिनों गोकलपुरी में झुग्गी झोपड़ियाँ जल गई थीं। जिसमें 7 लोगों की जान गई।
सरकार का एक बहुत बड़ा कार्यक्रम प्रधानमंत्री आवास योजना का चल रहा है। लेकिन हमारे यहां एक कहावत है कि चिराग तले अंधेरा। जहाँ हम बैठे हैं, मेरी जानकारी में पिछले दिनों यहां पर, नई दिल्ली के अंदर, गोल मार्केट के अंदर, भाई वीर सिंह लेन में कुछ झुग्गी झोपड़ियाँ थीं। उनको पुलिस के द्वारा उजाड़ा गया। जबकि उनके पास बिजली, पानी का कनेक्शन भी पास था फिर भी उन्हें उजड़ा गया।
सौभाग्य से कहें या दुर्भाग्य से, यह मुख्यमंत्री का चुनाव क्षेत्र है। कुछ लोगों के हंगामा करने पर उन्होंने कहा कि यह किसने कराई है, यह आप लोगों का मुद्दा है। लेकिन सेंट्रल विस्टा जहां बन रहा है, यहां भी भेलपुरी बेचने वालों को मैं 25 सालों से देख रहा हूँ। यहां भी कुछ झुग्गी झोपड़ियाँ थीं, उनको भी पुलिस ने उजाड़ा है।
दानिश अली ने कहा कि 2016 तक झुग्गी झोपड़ियों की जो पुनर्वास नीति है, उन नीतियों का उल्लंघन हुआ है।उसकी जिम्मेदारी जिसकी है, उनको जिम्मेदारी तय करनी चाहिए। उन्होंने सरकार से माँग करते हुए कहा कि इन झुग्गी झोपड़ियों को न उजाड़ा जाए और जिन्हें उजाड़ा गया है, उनके पुनर्वास की व्यवस्था की जाए।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here