नई दिल्ली
ऑल इंडिया यूनाइटेड मुस्लिम मोर्चा ने दिल्ली के जंतर मंतर पर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया और सरकार से संविधान के अनुच्छेद 341 से धार्मिक प्रतिबंध हटाने की मांग की है। उन्होंने पी आई एल नंबर 2004/180 पर जल्द फैसला सुनाने की अपील की है। मुस्लिम मोर्चा पश्चिमी यूपी के प्रभारी अब्दुल हलीम हवारी ने विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App


इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हाफ़िज़ गुलाम सरवर ने कहा कि यूनाइटेड मुस्लिम मोर्चा दशकों से इस संवैधानिक अन्याय का विरोध कर रहा है और इसके लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। हमारी मांग है कि धारा 341 पर धार्मिक प्रतिबंध को हटा दें।


मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव शब्बीर अहमद मंसूरी ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 341 पर धार्मिक प्रतिबंधों के कारण दलित मुसलमानों का एक बड़ा वर्ग मुख्यधारा से बाहर हो गया है जो देश के लिए अच्छा नहीं है। सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए। इस प्रदर्शन में इरफान देहलवी,यूसुफ मंसूरी तथा नफीस सलमानी ने भी सरकार से संविधान के अनुच्छेद 341 पर धार्मिक प्रतिबंध हटाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here