Header advertisement

यूनाइटेड मुस्लिम मोर्चा ने जंतर-मंतर पर किया विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली
ऑल इंडिया यूनाइटेड मुस्लिम मोर्चा ने दिल्ली के जंतर मंतर पर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया और सरकार से संविधान के अनुच्छेद 341 से धार्मिक प्रतिबंध हटाने की मांग की है। उन्होंने पी आई एल नंबर 2004/180 पर जल्द फैसला सुनाने की अपील की है। मुस्लिम मोर्चा पश्चिमी यूपी के प्रभारी अब्दुल हलीम हवारी ने विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया।


इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हाफ़िज़ गुलाम सरवर ने कहा कि यूनाइटेड मुस्लिम मोर्चा दशकों से इस संवैधानिक अन्याय का विरोध कर रहा है और इसके लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। हमारी मांग है कि धारा 341 पर धार्मिक प्रतिबंध को हटा दें।


मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव शब्बीर अहमद मंसूरी ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 341 पर धार्मिक प्रतिबंधों के कारण दलित मुसलमानों का एक बड़ा वर्ग मुख्यधारा से बाहर हो गया है जो देश के लिए अच्छा नहीं है। सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए। इस प्रदर्शन में इरफान देहलवी,यूसुफ मंसूरी तथा नफीस सलमानी ने भी सरकार से संविधान के अनुच्छेद 341 पर धार्मिक प्रतिबंध हटाने की मांग की है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *