उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने की ‘वेटलैंड मित्रों’ से मुलाकात,दिल्ली के वेटलैंड के सौंदर्यीकरण व बेहतर बनाने के तरीकों पर की चर्चा

नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार दिल्ली में वेटलैंड के संरक्षण व उसके सौंदर्यीकरण के लिए प्रतिबद्ध है। इस दिशा में पर्यावरण विभाग दिल्ली सरकार ने अपनी एक अनूठी योजना वेटलैंड मित्र की शुरूआत की है। इसके तहत लोग वॉलिंटियर के रूप लोगों के बीच वैटलैंड के प्रति जागरूकता फ़ैलाने का काम करते हैं। बुधवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इन वेटलैंड मित्रों से मुलाकात की। सिसोदिया ने दिल्ली के वेटलैंड के सौंदर्यीकरण व उन्हें बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा की और वेटलैंड्स के विकास और संरक्षण के लिए रोडमैप पर उनके सुझाव और इनपुट को सुना।
इस मौके पर सिसोदिया ने कहा कि वेटलैंड्स दिल्ली के इकोसिस्टम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। ये वेटलैंड्स पानी का स्रोत होने के साथ ही जलीय जीवन को भी सपोर्ट करते हैं, ग्राउंड वॉटर को रिचार्ज करने में भी मदद करते हैं। वे जलवायु को नियंत्रित करने, बाढ़ को कंट्रोल करने में भी मदद करते हैं। लेकिन इन वेटलैंड्स पर ध्यान ना देने के कारण आज इनकी हालत बेहद खराब है। ऐसे में ये बेहद जरुरी हो गया है कि आम लोगों में इसके लिए जागरूकता फैलाई जाएँ और ये संदेश भेजा जाए कि वेटलैंड्स हमारे जीवन के लिए बेहद जरुरी है और इनका संरक्षण करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वेटलैंड्स के संरक्षण और लोगों को जागरूक करने की दिशा में वेटलैंड मित्रों का स्वयं मोटिवेटेड होकर आगे आना बेहद हर्ष की बात है।

क्या है ‘वेटलैंड मित्र’ प्रोग्राम

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

दिल्ली सरकार के पर्यावरण विभाग द्वारा शुरू किया गया ये कार्यक्रम स्थानीय स्तर पर लोगों की भागीदारी बढ़ाकर दिल्ली में वेटलैंड के संरक्षण के लिए जागरूकता फ़ैलाने का काम करता है। ये कार्यक्रम पूरी तरह से वॉलिंटियर बेस्ड प्रोग्राम है जहाँ 12 साल से ज्यादा उम्र का कोई भी व्यक्ति वेटलैंड मित्र बन सकता है। एक वैटलैंड मित्र का काम लोगों के बीच वैटलैंड के महत्त्व को बताना व उसके संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना होता है। वे वेटलैंड पर अतिक्रमण, ठोस कचरे के डंपिंग, वेस्ट ट्रीटमेंट और अन्य मुद्दों पर भी अधिकारियों को सतर्क करते हैं।

आप भी बन सकते है वेटलैंड मित्र

वेटलैंड मित्र बनने के लिए 12 वर्ष से ज्यादा का कोई भी व्यक्ति http://dpgs.delhigovt.nic.in पर जाकर स्वयं को रजिस्टर्ड कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here