नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर को वीसी के रूप में कामयाब तीन साल पूरे करने पर जामिया एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ एसोसिएशन (JASA) ने सम्मानित किया। सम्मान और इफ्तार कार्यक्रम में जामिया के रजिस्ट्रार प्रो. नाजिम हुसैन जाफरी, वरिष्ठ अधिकारी, गैर-शिक्षण कर्मचारी और कुलपति के परिवार के सदस्य शामिल हुए।
इस अवसर पर कुलपति ने इस सम्मान के लिए जासा को धन्यवाद दिया और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को विश्वविद्यालय की ‘बैक बोन’ बताया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने पिछले तीन वर्षों में जो भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान हासिल की है, वह एक टीम के रूप में जामिया के कर्मचारियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है।
जासा के जनरल सेक्रेटरी नसीम अहमद ने पिछले तीन वर्षों में प्रोफेसर अख्तर के नेतृत्व में विश्वविद्यालय द्वारा की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने कुलपति को स्टाफ सदस्यों के लिए किए गए सभी कार्यों के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर जासा के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
No Comments: