नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने वाहन प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ महाअभियान पूरे दिल्ली में शुरू किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा ‘युद्ध, प्रदूषण के विरुद्ध’ अभियान के अंतर्गत शुरू किए गए इस अभियान में दिल्ली के 100 प्रमुख चौराहों पर तैनात पर्यावरण मॉर्शल प्ले कार्ड के जरिए वाहन चालकों को जागरूक करेंगे।
इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए सोमवार को तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिलीप पाण्डेय ने जीटीबी नगर रेड लाइट पर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान जिन लोगों ने रेट लाईट के दौरान गाड़ी ऑन कर रखी थी उन्हें गुलाब का फूल देकर गाड़ी बंद करने का आग्रह किया। विधायक दिलीप पाण्डेय ने कहा कि अभी तक प्रदूषण के खिलाफ युद्ध में दिल्ली सरकार और विभिन्न एजेंसियां शामिल थीं, लेकिन आज से इस लड़ाई में आम लोगों को शामिल होना होगा।
उन्होंने कहा कि जब तक सरकार और समाज दोनों एकजुट होकर नहीं लड़ेंगे, तब तक हम प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई नहीं जीत सकेंगे। इसलिए सभी दिल्लीवासियों को जिम्मेदारी के साथ आगे आकर योगदान देना चाहिए। इस सहयोग से वाहन प्रदूषण को 15 से 20 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है।
No Comments: