नई दिल्ली। क्राइस्ट कॉलेज ने ICanCaRe (Innovative Cancer Care & Rehabilitation) के साथ मिलकर अपने कैंपस को पूरी तरह तंबाकू-मुक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। दोनों संस्थानों के बीच 11 अगस्त 2025 को हुए MoU के बाद शुरू हुई इस पहल के तहत 10 दिसंबर को प्रबंधन विभाग के प्रथम-वर्ष के 44 छात्रों ने तंबाकू मार्शल के रूप में शपथ ली और तंबाकू-मुक्त कैंपस के ब्रांड एंबेसडर बन गए। इन छात्रों को पवन गुप्ता (सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट, मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर), संस्कृति सिंह (साइको-ऑन्कोलॉजिस्ट), गणेश दुबे (मौखिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ) और आकांक्षा सेठी (सामुदायिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ) ने प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम का संचालन दीक्षा पांडे और जैस्मिन कौर ने किया।तंबाकू मार्शल अब अपने साथियों को तंबाकू शुरू करने से रोकेंगे, छोड़ने की इच्छा रखने वालों की मदद करेंगे, ओरल कैंसर के शुरुआती लक्षण पहचानेंगे और पूरे कैंपस में तंबाकू-मुक्त क्षेत्रों को सख्ती से लागू करवाएंगे। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद सभी छात्र ICanCaRe Academy के ऑनलाइन मूल्यांकन के जरिए प्रमाणित हो जाएंगे। इससे पहले 7 दिसंबर को दो छात्र रिया और दियांक्षु मैक्स अस्पताल वैशाली में आयोजित Mission Stage Zero BETA Meet में शामिल हुए और ओरल कैंसर की भयावहता को करीब से देखा। इस पहल से क्राइस्ट कॉलेज तंबाकू नियंत्रण और स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में देश के अन्य शिक्षण संस्थानों के लिए मिसाल बन रहा है। तंबाकू मार्शल मॉडल को जल्द ही दूसरे कॉलेजों और स्कूलों में भी लागू करने की योजना है।

No Comments: