Header advertisement

सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी की खबर नौकर ने दी थी, दरवाजा तोड़कर रूम में पहुंची पुलिस

Bollywood actor Sushant Singh Rajput during the promotion of film Raabta in Ahmedabad, India on May 30, 2017. (Siddharaj Solanki/SOLARIS IMAGES)

नई दिल्ली: बॉलीवुड के कल के सुपरस्टार के तौर पर देखे जाने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड कर लिया, उन्होंने बांद्रा स्थित घर में फांसी के फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली, बांद्रा स्थित घर में सुशांत अकेले ही रहते थे, उनके आत्महत्या की सूचना घर में काम करने वाले एक नौकर ने पुलिस को दी, पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, पुलिस सुशांत सिंह के फ्लैट में पहुंची, दरवाजा तोड़कर करीबी लोग दाखिल हुए तो वे फांसी के फंदे से लटके नजर आए, अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक शनिवार रात को सुशांत के कुछ दोस्त उनके साथ घर में मौजूद थे,

पुलिस सुशांत सिंह के पड़ोसियों से भी पूछताछ कर रही है, सुशांत सिंह राजपूत के घरवाले पटना में रहते हैं, पुलिस का दावा है कि बीते 6 महीने से सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन से जूझ रहे थे, उनके आत्महत्या की कोई वजह सामने नहीं आ सकी है, पुलिस पोस्टमार्टम के लिए शव भेजने से पहले डॉक्टर का इंतजार कर रही है, उनके सबमिशन के बाद ही पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा, सुशांत सिंह को बॉलीवुड के पोटैंशियल सुपरस्टार के तौर पर देखा जा रहा था, अपने समकालीन अभिनेताओं में उनकी एक अलग पहचान थी, अपने किरदार के भीतर तक उतर जाने वाले अभिनेता की छवि सुशांत सिंह राजपूत की रही है, ऐसे में उनके इस कदम पर हर कोई हैरान है,

उनके निधन पर टीवी एक्टर गौरव चोपड़ा ने कहा है कि खुश रहकर बहुत कुछ छिपाया जा सकता है, सुशांत बाहर से खुश नजर आ रहे थे, भीतर क्या चल रहा था, इसका किसी को पता नहीं था, सुशांत के माता-पिता पटना में रहते हैं, उनके घर पर खुदकुशी की खबर सामने आने के बाद बड़ी भीड़ लगी है, इलाके के लोग मौत से बेहद दुखी नजर आ रहे हैं

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *