नई दिल्ली : कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर देश में तेजी से फैल रही हैं और ऐसे में लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं, तो वहीं सेलेब्स के भी कोविड-19 संक्रमित होने की खबरें लगातार आ रही हैं.
सुपरस्टार गोविंदा भी कोविड-19 की जद में आ गए हैं और उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है, गोविंदा के प्रवक्ता ने एक्टर की तबियत की जानकारी दी है.
गोविंदा की पत्नी सुनीता भी दो हफ्ते पहले कोविड-19 का शिकार हो गईं थीं लेकिन अब वो इस बीमारी से उभर गईं हैं और पूरी तरह से ठीक हैं.
गोविंदा के बेटे ने कहा कि मेरी 74 वर्षीय नानी सावित्री शर्मा भी कोविड-19 पॉजिटिव हैं और उनकी हालत को लेकर परिवार वाले चिंता में हैं, हालांकि वो भी फिलहाल घर में ही क्वारंटीन हैं.
शशि सिन्हा ने कहा गोविंदा को पिछले कुछ दिनों से कमजोरी और स्वाद के चले जाने का एहसास हो रहा था, ऐसे में शनिवार के दिन जब गोविंदा का कोरोना टेस्ट हुआ तो आज उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
ऐसे में अब गोविंदा ने पिछले कुछ दिनों में उनसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों को एहतियात के तौर पर कोविड-19 का टेस्ट कराने की अपील की है.
No Comments: