नई दिल्ली : अमेज़ॅन प्राइम वीडियो द्वारा आज आगामी तेलुगू स्पाइन-चिलिंग थ्रिलर “गथम” का एक दिलचस्प पोस्टर साझा किया गया है। यह मनोवैज्ञानिक थ्रिलर अमेरिका के छात्रों और आईटी पेशेवरों के एक समूह द्वारा बनाई गई है जिनकी उम्र 20 साल के करीब है।
किरण द्वारा लिखित और निर्देशित, फिल्म संयुक्त रूप से ऑफबीट फिल्म्स एंड एस ओरिजनल द्वारा निर्मित है जिसे मैंगो मास मीडिया के सहयोग से बनाया गया है। फ़िल्म में अभिनेता भार्गव पोलुदासु, राकेश गलभे और पूजिथा कुरप्पार्थी नज़र आएंगे। भारत और 200 देशों व क्षेत्रों में प्राइम सदस्य 6 नवंबर, 2020 से विशेष रूप से अमेज़न प्राइम वीडियो पर इस फ़िल्म का आनंद ले सकते हैं।
पोस्टर लिंक: https://www.instagram.com/p/CG6t0NshjhD/?igshid=759xkpiwyesm
No Comments: