Header advertisement

 एक और मुस्लिम अभिनेत्री ने छोड़ी फ़िल्मी दुनिया, कहा अल्लाह की राह पर जा रही हूँ

मुंबई : फ़िल्मी दुनिया से एक और हैरान करने वाली ख़बर सामने आ रही है। इस्लाम के लिए एक और मुस्लिम अभिनेत्री ने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है। बता दें कि इस ख़ूबसूरत मुस्लिम अभिनेत्री का नाम सनम चौधरी है। वे पाकिस्तान की रहने वाली है और पाकिस्तान की टीवी इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम है। उन्होंने हाल ही में अपने 31वें जन्मदिन के अवसर पर इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान कर लोगो को हैरान कर दिया है

यही नही उन्होंने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट के बायो में अभिनेत्रि को बदलकर “इस्लाम सीख रही एक मां लिख दिया है। उन्होंने फीड से अपनी सारी तस्वीरों को भी डिलीट कर दिया है। सिर्फ़ अपनी शादी की तस्वीरों को ही सोशल मीडिया पर रखा है अन्य तस्वीरों को डिलीट कर दिया है।सनम चौधरी ने कहा है कि अब उन्होंने अपना ध्यान सिर्फ अल्लाह की जात पर झुकाया है।

सनम को टीवी सीरियल ‘घर तितली का पर’ से काफी लोकप्रियता मिली थी। इस धारावाहिक ने उन्हें घर-घर में बड़ी पहचान दिलाई थी। हालांकि अब महज 30 साल की छोटी उम्र में अल्लाह के चलते उन्होंने अभिनय की दुनिया छोड़ दी है. वे कहती हैं कि जो लोग धर्म के रास्ते पर चलते हैं, उनका दिल साफ़ होता है।

सनम का कहना है कि जो रास्ता उन्होंने चुना है उसके लिए सभी लोग उन्हें बधाई और शुभकामाएं दे रहे हैं। साथ ही जीवन की इस नई पारी के लिए लोग उनका खुशी के साथ स्वागत कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए अभिनेत्री ने लिखा कि, “अभी से ही मेरा हौसला इतना बढ़ाया जा रहा है. अल्लाह हम सब को राह दिखाए!

उन्होंने एक वीडियो भी किया है जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। जिसमें उनके घरवालों ने उन्हें बर्थडे पर सरप्राइज किया था। उन्होंने बताया है कि उनके घर वालो ने अल्लाह की राह पर चलने के लिए उनका स्वागत किया है।

सनम ने साल 2019 में गायक सोमी चौहान से शादी की थी और 2020 इन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था जिसका नाम शाहवीर है।

सनम चौधरी ने आसमानों पे लिखा, हवाएँ, अब देख खुदा क्या करता है, इश्क़ हमारी गलियों में, रूबरू तेरा इश्क़ और मीर आबरू जैसे टीवी धारावाहिकों में काम किया है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *