Header advertisement

जन अधिकार मोर्चा ने आश्रम वेब सीरीज के पोस्टर फाड़कर किया विरोध

शमशाद रज़ा अंसारी

भारतीय संस्कृति एवं संत समाज को अपमानित एवं बदनाम करने के लिए डायरेक्टर प्रकाश झा द्वारा निर्मित वेब सीरीज आश्रम का के विरोध में जन अधिकार मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा साध्वी मां आस्था जी के नेतृत्व में ग़ाज़ियाबाद में विरोध प्रदर्शन करते हुये वेब सीरीज के पोस्टर फाड़े। इस अवसर पर जन अधिकार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं राजेश शर्मा एवं साध्वी मां आस्था ने कहा आज जिस प्रकार बॉलीवुड के द्वारा फिल्मों तथा वेब सीरीज के माध्यम से भारतीय संस्कृति एवं संत समाज को बदनाम करने की एक बहुत बड़ी साजिश रची जा रही है, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

आखिर हिंदू समाज के धर्मगुरुओं को ही टारगेट क्यों किया जा रहा है। अन्य धर्म गुरुओं के ऊपर फिल्में वेब सीरीज क्यों नहीं बनाई जा रही। आखिर संतो को ही निशाना क्यों बनाया जा रहा है। हम लोग यह बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर संत समाज को अपमानित करने वाली फिल्में या वेब सीरीज बनाई जाएंगी तो हम लोग सड़क पर उतर कर इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन जन आंदोलन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। विरोध प्रदर्शन में क्षत्रिय सुमित ठाकुर, प्रमोद कुमार, शिवकुमार गोयल, प्रताप सिंह, पवन सैनी, जोगेंद्र वशिष्ठ , जेपी सिसोदिया, महेंद्र पाल शर्मा, दीपक शर्मा, गोपाल रावत आदि शामिल रहे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *