नई दिल्ली : निर्माता विपुल अमृतलाल शाह की जॉन अब्राहम, जेनेलिया डिसूजा और विद्युत जामवाल अभिनीत और दिवंगत निशिकांत कामत द्वारा निर्देशित फ़िल्म ‘फ़ोर्स’ ने इस साल 30 सितंबर के दिन अपनी रिलीज़ के शानदार 9 साल पूरे कर लिए है। पहली बार, दर्शकों को, विशेष रूप से जॉन अब्राहम के प्रशंसकों को एक अलग स्तर का एक्शन देखने मिला था जहाँ वह विपुल शाह द्वारा लॉन्च किए गए विद्युत् जामवाल के साथ दो-दो हाथ करते हुए नज़र आये थे।
इतना ही नहीं, जॉन द्वारा बाइक उठाने के यादगार दृश्य सहित एक्शन से भरपूर ब्लॉकबस्टर ने सभी पहलुओं में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। साथ ही, फ़िल्म की दमदार कहानी, शानदार निर्देशन, शानदार परफॉर्मेंस और निश्चित रूप से होश उड़ा देने वाले एक्शन ने सभी का दिल जीत लिया था। सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि विपुल शाह और जॉन अब्राहम के हिट सहयोग ने बॉक्स ऑफिस पर एक ठोस प्रभाव पैदा किया, नजीतन 2016 में हिट फ्रेंचाइजी की दूसरी किस्त ‘फोर्स 2’ को रिलीज़ किया गया।
फ़िल्म के 9 साल पूरे होने के बारे में बात करते हुए विपुल शाह कहते हैं, ”फोर्स ने उस तरह का एक्शन प्रस्तुत किया जो हम बड़े पर्दे पर देखते थे। जॉन, विद्युत, जेनेलिया और दिवंगत निर्देशक निशिकांत सहित हम सभी ने फिल्म पर काम करने के दौरान एक अद्भुत समय बिताया था और मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि फिल्म की रिलीज के 9 साल हो चुके हैं