नई दिल्ली : सुशांत केस में कंगना रनौत और संजय राउत के बीच जुबानी जंग खत्म नहीं हो रही है, राउत और कंगना में आरपार के बीच रनौत नौ सितंबर को मुंबई पहुंच रही हैं, शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा हुए कुछ प्रदर्शनों के बीच अब कंगना को मोदी सरकार की ओर से Y कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है, यानी अब कंगना जब मुंबई एयरपोर्ट पर उतरेंगी तो उनके साथ सुरक्षाकर्मी मौजूद होंगे.
गृह मंत्रालय द्वारा दी जाने वाली वाई स्तरीय सुरक्षा में वो वीआईपी आते हैं जिनको इसके तहत 11 सुरक्षाकर्मी मिले होते हैं, इनमें 1 या 2 कमांडो और 2 पीएसओ भी शामिल होते हैं, बीते साल ही मोदी सरकार ने करीब 11 से अधिक लोगों को Y कैटेगरी की सुरक्षा दी थी, जिसमें यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा शामिल थे, यानी अब कंगना के साथ 1 या 2 कमांडो, 2 PSO और अन्य पुलिसकर्मी होंगे, कुल जवानों की संख्या 11 होगी,
बीते दिनों से ही कंगना रनौत और उदय सरकार के बीच विवाद चल रहा है, कंगना ने सुशांत मामले में लापरवाही और ड्रग्स कनेक्शन को लेकर मुंबई पुलिस पर आरोप लगाए, जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार की ओर से निशाना साधा गया, फिर संजय राउत और कंगना के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई, इसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कंगना के पुतले फूंके थे और मुंबई ना लौटने को कहा था, ऐसे में अब कंगना को सुरक्षा दी गई है.
No Comments: