Header advertisement

अमेज़न प्राइम वीडियो ने ‘मुंबई डायरीज़ 26/11’ से ‘ये हालात’ का म्यूजिक वीडियो किया रिलीज़!

मुंबई : अमेज़न अब अपनी आगामी ओरिजिनल सीरीज़ मुंबई डायरीज़ 26/11 के लॉन्च करीब पहुंच गई है, ऐसे में अमेज़न प्राइम वीडियो ने सिंगिंग सेंसेशन जुबिन नौटियाल की विशेषता वाले ‘ये हालात’ का म्यूज़िक वीडियो रिलीज़ कर दिया है। आशुतोष फाटक द्वारा रचित, निरंजन अयंगर द्वारा लिखित, ज़ारा खान द्वारा सह-गाया गया, वीडियो 26/11 की भयानक रात में बॉम्बे जनरल अस्पताल के दयनीय और अराजकता को दर्शाता है और स्वास्थ्य कर्मियों के अदम्य साहस की याद दिलाता है।

हाल ही में, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो द्वारा नसीरुद्दीन शाह और अल्तमश फरीदी (तू दफ़न भी) और आनंद भास्कर (पार होगा तू) जैसे कलाकारों का साउंडट्रैक भी लॉन्च किया है। यह सभी ट्रैक 9 सितंबर को विशेष रूप से अमेज़न प्राइम वीडियो पर शो के वैश्विक प्रीमियर से पहले लॉन्च किए गए हैं।

निखिल आडवाणी द्वारा रचित और मोनिशा आडवाणी व एम्मे एंटरटेनमेंट के मधु भोजवानी द्वारा निर्मित यह मेडिकल ड्रामा निखिल गोंसाल्वेस के साथ निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित है। मुंबई डायरी 26/11 में डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिक्स और अस्पताल के कर्मचारियों की अनकही कहानी को दर्शाया गया है, जिन्होंने 26 नवंबर 2008 में शहर को तबाह करने वाले आतंकी हमलों के दौरान जान बचाने के लिए अथक प्रयास किया था। सीरीज़ में कोंकणा सेन शर्मा, मोहित रैना, टीना देसाई, श्रेया धनवंतरी, सत्यजीत दुबे, नताशा भारद्वाज, मृण्मयी देशपांडे और प्रकाश बेलावाड़ी जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों की टोली नज़र आएगी।

मुंबई डायरीज़ 26/11 का प्रीमियर 9 सितंबर, 2021 को विशेष रूप से और वैश्विक स्तर पर अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगा।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *