नई दिल्ली : प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपनी जबरदस्त पहचान बना ली है, चोपड़ा साल 2000 में मिस वर्ल्ड बनी थीं और तभी से वो लगातार शोहरत की बुलंदियों को छू रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में मिस वर्ल्ड इवेंट से ठीक पहले के दिन को याद किया और एक खुलासा भी किया, प्रियंका चोपड़ा ने खुलासा किया है कि मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने से पहले उनका एक एक्सिडेंट हो गया था.
प्रियंका चोपड़ा ने इस बात का खुलासा जिमी फॉलन के शो ‘द टुनाइट शो’ में किया है, उन्होंने इस दौरान बताया कि स्टेज पर जाने से पहले हेयर कर्लर से उनकी स्किन जल गई थी, जिसके बाद उसे छुपाने में उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी.
प्रियंका चोपड़ा ने कहा मैं अपने बालों को कर्ल करने की कोशिश कर रही थी, वहां करीब 90 लड़कियां थीं, जो बैकस्टेज में इधर-उधर घूम रही थीं, साथ ही अपना हेयरस्टाइल और मेकअप करवा रही थीं.
मैं अपने बालों को कर्ल करने की कोशिश कर रही थी और इसी बीच किसी ने मुझे टोका दिया, जल्दबाजी में मैंने खुद को जला लिया और स्किन खरोंच दी थी.
प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि इस घटना से मेरे स्किन पर एक बड़ा दाग आ गया, जिसके बाद मैंन अपने दाग को कंसीलर और बालों से छुपा लिया, जब भी मैं उस तस्वीर को देखती हूं तो मुझे याद आ जाता है कि कैसे मैंने बालों का छल्ला बनाकर दाग को ढका था.
No Comments: