नई दिल्ली : शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी ने फिल्मी दुनिया में जबरदस्त पहचान बनाई है, ‘बाजीगर’ से लेकर ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘माय नेम इज खान’ तक शाहरुख और काजोल की जोड़ी को खूब पसंद किया गया.

शाहरुख और काजोल का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों ‘कॉफी विद करण’ में फिल्म बाजीगर की शूटिंग के बारे में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

उन्होंने बताया कि कैसे वह बाजीगर में एक रोमांटिक सीन शूट कर रहे थे, लेकिन वह सीन सही से शूट नहीं हो पा रहा था, ऐसे में सरोज खान ने शाहरुख को सलाह दी कि वह काजोल को पिंच कर ले.

शाहरुख खान ने इस बारे में बात करते हुए करण जौहर से कहा कि वह गाने का सेंशुअल पार्ट था, हम दोनों ही बहुत नए थे, लाइन थी ‘मेरा दिल था अकेला, मैंने खेल ऐसा खेला’ और इसपर उन्हें परफॉर्म करना था.

वह इस सीन को ठीक से नहीं कर पा रही थी, हम दोनों ही ऐसे रिएक्ट नहीं कर रहे थे कि वह सीन असली लगे, यह कुछ ऐसा था, जो हम साधारण तौर पर नहीं करते हैं.

काजोल कुछ ऐसा शॉट नहीं करतीं, जो वह नॉर्मली नहीं करती हैं, ऐसे में सरोज जी वहां आईं और उन्होंने मुझे धीरे से कहा, ‘तुम उसको ऐसा कुछ पिंच-विंच कर दो.

शाहरुख खान ने आगे बताया मैं शॉट के दौरान काजोल को पिंच कर दिया और इसी के जरिए हम वह शॉट सही से कर पाए, यह थोड़ा वल्गर जरूर लगता है लेकिन यह था नहीं, बता दें कि बाजीगर के बाद से ही शाहरुख खान और काजोल फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे.

करण अर्जुन, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी कम और माय नेम इज खान जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं, इसके अलावा काजोल ने शाहरुख खान के साथ फिल्म दिलवाले में भी मुख्य भूमिका अदा की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here