रिलायन्स का रियेलिटी सीरीज़ जिसके जज एवं मेंटोर फ़िल्म एवं टीवी के लोकप्रिय अभिनेता तनवीर ज़ैदी है, ज़ी5 ( ZEE5 ) पर सफलता पूर्वक स्ट्रीम हो रहा है ।
तनवीर ज़ैदी बताते हैं , ” मेरा रिएलिटी शो ‘ मेले का बिग स्टार ‘ वास्तव में एक रिएलिटी शो है, इसमें कुछ भी नक़ली नहीं है यहां तक कि इसकी स्क्रिप्ट भी नहीं लिखी गयी है, हाँ केवल एंकर की लाइन्स लिखी गयी हैं, इस शो के प्रतिभागी किसी सर्कस या इवेंट कम्पनी से नहीं लिए गए हैं , इन प्रतिभाओं को मैंने अपनी टीम के साथ देश के कई शहरों में लगे मेलों में जा जाकर खोजा है, और उन्हीं मेलों में लगे सेट पर उनकी प्रितिभा को जांच परख कर , प्रत्येक मेले से सैकड़ों प्रतिभागियों में से सर्वश्रेष्ठ पांच का चुनाव कर उन्हें सँवारने के बाद क्वाटर, सेमी और फाइनल में मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को ‘ शोकेस ‘ किया और फिर सभी प्रतिभाओं में से सर्वश्रेष्ठ का चुनाव कर उसे ट्रॉफी के साथ ‘ ‘ मेले का बिग स्टार ‘ की उपाधि से सम्मानित किया । ” तनवीर ज़ैदी आगे बताते हैं , ” इस रिएलिटी शो में फालतू की झूठी ड्रामेबाज़ी, नौटँकी, रोना धोना नहीं है । “
तनवीर ज़ैदी आगे बताते हैं , ” हालांकि सभी ऑडिशन्स मैंने और सुशील जौहरी ने जज किये हैं , बाद के क्वाटर, सेमी और फाइनल को अमन वर्मा और श्रद्धा कपूर ने भी जज किया है। संचालन परितोष त्रिपाठी एवं ऋचा सोनी ने किया है, अब इस धारावाहिक को ZEE5 पर देखा जा सकता है। “
No Comments: