नई दिल्ली : तेलुगू अभिनेता जय प्रकाश रेड्डी का मंगलवार सुबह आंध्र प्रदेश के गुंटूर स्थित उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे। वह तेलुगू फिल्मों में खलनायक और हास्य भूमिकाओं के लिए मशहूर थे। अभिनेता के निधन से पूरी दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है। उनके परिवार वालों ने बताया कि अभिनेता को बाथरूम में दिल का दौरा पड़ा और वह गिर पड़े थे और हृदयाघात से निधन हो गया।
तेलुगू देशम पार्टी प्रमुख एवं आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने अभिनेता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है, उन्होंने लिखा, ‘तेलुगू सिनेमा और थियेटर ने जयप्रकाश रेड्डी के रूप में एक हीरे को खो दिया। कई दशकों तक उन्होंने अलग अलग यादगार किरदार निभाए। मैं उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है।’
रिपोर्ट सोर्स, पीटीआई
No Comments: