Header advertisement

किसानों को मिला धर्मेंद्र का समर्थन, बोले ‘मेरे किसान भाईयों को इंसाफ मिल जाये. जी जान से अरदास करता हूं।’

नई दिल्लीः  केंद्र सरकार के तीन कृषि क्षेत्र के कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों को सोमवार को बालीवुड के पुराने अभिनेता धर्मेंन्द्र सिंह देओल ने अपना समर्थन जताया। किसान तीनों कानूनों के विरोध में पिछले 39 दिन से दिल्ली से सटी विभिन्न राज्यों की सीमाओं पर आंदोलनरत हैं। सरकार और किसानों के बीच आज बातचीत भी होनी है।

राजस्थान में बीकानेर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रहे धर्मेन्द्र ने आज ट्वीट कर कहा, “ आज, मेरे किसान भाईयों को इंसाफ मिल जाये. जी जान से अरदास करता हूं। हर नेक रुह को सकून मिल जायेगा…।” धर्मेंन्द्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा सांसद हैं जबकि उनके पुत्र सन्नी देओल पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद हैं।

जानकारी के लिये बता दें कि किसानों और सरकार के मंत्रियों के साथ आज वार्ता भी होनी है। यह वार्ता आठवीं बार हो रही है, इससे पहले की वार्ता बेनतीजा रही हैं। हालांकि पिछली वार्ता में सरकार की ओर से कहा गया था कि आधी बातों पर सहमती बन गई है, जबकि किसानों ने इसका खंडन किया था और कहा था कि जो मुख्य मांग हैं उन पर तो बात ही नहीं हुई।

केन्द्र सरकार ने बीते वर्ष अध्यादेश लाकर तीन कृषि क़ानून बनाए थे, किसान इन क़ानूनों का विरोध कर रहे हैं। किसानों का आरोप है कि इन क़ानूनों से कृषि का पूंजीकरण होगा और किसान अपने ही खेत में गुलाम होकर रह जाएगा। इसके अलावा किसानों की मांग है कि एमएसपी पर क़ानून बनाया जाए। बता दें कि 2011 से लेकर 2014 तक तत्कालीन गुजरात के मुख्यमंत्री एमएसपी पर क़ानून बनाने की मांग करते रहे थे।  

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *