नई दिल्ली : ‘मिर्जापुर 2’ में अपने तकिया कलाम ‘ये भी ठीक है’ प्रियांशू पैन्यूली इस वेब सीरीज में भले ही सिंगल रह गए हों, लेकिन अब रीयल लाइफ में उन्हें अपनी जीवनसंगिनी मिल गई है.
प्रियांशू अपनी लॉग टाइम गर्लफ्रेंड वंदना जोशी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, ये जोड़ी आज पहाड़ों के बीच देहरादून में शादी करने जा रही है.
प्रियांशू की होने वाली दुल्हनिया वंदना जोशी एक एक्ट्रेस और डांसर हैं, ये जोड़ी इसी साल की शुरुआत में शादी करने जा रही थी.
लेकिन कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन की वजह से उन्होंने अपनी शादी पोस्टपोन कर दी, अब ये दोनों देहरादून में शादी कर दिसंबर में अपने फिल्मी दोस्तों के लिए मुंबई में रिसेप्शन रखने वाले हैं.
प्रियांशू और वंदना की मुलाकात 2013 में हुई थी और तभी से ये जोड़ी एक-दूसरे को डेट कर रही थी, इन दोनों की मुलाकात कॉरियोग्राफर वेभवी मर्चेंट के म्यूजिकल ग्रुप ताज एक्सप्रेस के जरिए हुई थी जिसका ये दोनों ही हिस्सा थे.
इस इवेंट के दौरान इन दोनों ने कई देशों की यात्रा एक साथ की और इनके बीच भी नजदीकियां बढ़ने लगीं.
प्रियांशु ने अपने करियर की शुरुआत वेब सीरीज ‘बैंग बाजा बारात’ से की थी जिसमें इनका काफी छोटा किरदार था, प्रियांशु फरहान अख्तर की फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ में भी नजर आ चुके हैं, इसके अलावा वह फिल्म ‘भावेश जोशी सुपरहीरो’ में भी नजर आ चुके हैं.
No Comments: