‘यश’ उर्फ KGF के ‘रॉकी’ का ऑल टाइम हाई पर चल रहा है फैंस के बीच क्रेज
अगर आपको लगता है कि KGF फीवर और बड़ा नहीं हो सकता है, तो शायद आपको दोबारा सोचने की जरूरत है। क्योंकि जैसे जैसे देशभर में KGF: चैप्टर 2 की रिलीज़ नजदीक आ रही है, सुपरस्टार यश उर्फ KGF के रॉकी भाई के लिए दीवानगी दर्शकों के सिर चढ़ कर बोल रही हैं।
ऐसे में यह यश उर्फ रॉकी का अविश्वसनीय फैनडम है कि कई लोगों ने सुपरस्टार के प्रति अपना प्यार और डिवोशन जाहिर करने के लिए अपने शरीर पर उनके चेहरे का टैटू गुदवाया है।
14 अप्रैल, 2022 को कन्नड़, तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम में देशभर में रिलीज होने वाली KGF: चैप्टर-2 प्रशांत नील द्वारा लिखित और निर्देशित है, जो सबसे अधिक डिमांड में रहने वाले निर्देशकों में से एक है। इसे होम्बले फिल्म्स के बैनर तले विजय किरागंदूर द्वारा निर्मित किया गया है। उभरते हुए पैन इंडिया प्रोडक्शन हाउसों में से एक, होम्बले फिल्म्स अगले दो वर्षों में भारतीय सिनेमा में कुछ सबसे बड़ी फिल्मों का प्रदर्शन करने के लिए तैयार है, जिसमें प्रभास अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सालार’ भी शामिल है।